Latest:
उत्तराखंड

बडी खबर,सामिया बिल्डर जमील समेत चार पर केस। पिछले माह बालक की झील में डूबकर हुई मौत के मामले में हुई कार्रवाई। कालौनी के प्रोजेक्ट मैनेजर,डायरेक्टर पर भी शिकंजा।बिल्डर पर पहले ही दर्ज़ है धोखाधडी एक दर्जन केस

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। सैकड़ों लोगों से 200 करोड से ज्यादा की धोखाधड़ी कर चुके सामिया बिल्डर और कालौनी के कर्मचारियों एक और केस दर्ज हो गया है। जिससे बिल्डर जमील की मुश्किलें बढ़ गई है। इस बार धोखाधड़ी का रिकार्ड कायम कर चुके बिल्डर पर उसकी ही बदहाल झील मुसीबत बनी है।
रुद्रपुर के वार्ड नंबर 09 शिवनगर निवासी शमशेर सिंह ने सामिया बिल्डर जमील खान, रमेश यादव , कालौनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहम्मद असीम खान, डायरेक्टर मोरगुल त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्ज मुकदमे में कहा गया कि शमशेर का 06 वर्षीय पुत्र मनराज 18 अक्टूबर को सामिया कालौनी में अपने रिश्तेदारों के घर गया था। वहां वह अपने दोस्त के साथ खेल रहा रहा था,इस दौरान कालौनी में बनी झील में सुरक्षा के इंतजाम न होने से उसकी झील में डूबकर मौत हो गई ‌पुलिस ने सामिया बिल्डर जमील खान समेत अन्य लोगों के खिलाफ 304 आईपीएस के तहत केस दर्ज किया है।
आपको बता दें सामिया बिल्डर ने कालौनी में लोगों को बड़े बड़े सब्जबाग दिखाकर जमकर धोखाधड़ी की है, सैकड़ों लोगों के पैसा हड़प कर लिए गए हैं,तो कालौनी की झील पूरी तरह बदहाल है,
बिल्डर के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के केस दर्ज है।

error: Content is protected !!