उत्तराखंड बड़ी खबर,धामी सरकार ने 11 दायित्वधारियों का किया ऐलान। रुद्रपुर के उत्तम दत्ता का नाम शामिल दिसम्बर 14, 2023 KHABAR DHMAKA नरेन्द्र राठौर रुद्रपुर (खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव से पहले धामी सरकार ने 11वरिष्ट नेताओं को दायित्व धारी बनाने की घोषणा कर दी है। जिसमें एक नाम रुद्रपुर के बंगाली नेता उत्तम दत्ता का भी शामिल हैं।