बड़ी,खबर,ऊधमसिंहनगर में ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश।पीआरडी जवान समेत तीन गिरफ्तार।एक सिपाही समेत गैंग का मास्टर माइंड फरार। एक और सिपाही का नाम भी आ रहा समाने
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। पैसा डबल करने का लालच देकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक पीआरडी जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में एक कांस्टेबल समेत गैंग का मास्टर माइंड अभी फरार है। पुलिस ने तीनों से 1.5 लाख की नगदी बरामद की है। एसएसपी ने गैंग का खुलासा करने वाली टीम को दो हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने शनिवार सीओं सिटी कार्यलय में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यूपी ग्राम सेखावापुर जिला सीतापुर निवासी इंद्रसेन व मो. हंजमा ने तहरीर दी थी। बताया कि उनके पास फोन आया कि रुद्रपुर में बहुत ठंड है,वह कंबल बेंच रहे हैं,एक कंबल 500 रुपया का है।यदि आप पैसा लगाओगें तो आपको डबल यानी 500 के 1000 हजार रुपए मिलेंगे।जिसपर चार लोगों ने दो लाख रुपया एकत्र किए।वह पैसा लेकर रुद्रपुर पहुंचे,तो उन्हें काशीपुर रोड पर पप्पू ढाबे के पास बुलाया गया। जहां उन्हें बताया कि एक लडका पैसा लिए खड़ा है,आप लोग उसे अपने पैसे लेकर डबल पैसे जो एक पेटी में ले लेना। बताया कि वह खड़े होकर इंतजार कर रहे थे,तभी एक स्कूटी से दो युवक आए,एक ने वर्दी पहन रखी थी, जबकि स्कूटी चल रहे युवक अपने आपको सुरेन्द्र पुलिस वाला बता रहा था।उसने हमारी तलाशी लेना शुरू कर दिया, विरोध करने पर कहा कि वह पुलिस वाले हैं,इसी दोनों दोनों उनका रुपया से भरा बैग लेकर फरार हो गया।
मामला तत्काल मुकदमा दर्ज कर पुलिस और एसओजी टीमों को लगाया गया। टीम ने मौके पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पीआरडी जवान विरेंद्र पुत्र जीत सिंह निवासी बिंदूखेडा रुद्रपुर,जीशान अहमद पुत्र शमीम निवासी ग्राम इटारी सीतापुर यूपी,छिन्दर पुत्र भजन सिंह निवासी ग्राम धौराढाम किच्छा को 50 -50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना में शामिल नैनीताल जनपद की बनभूलपुरा चौकी में तैनात सिपाही सुरेन्द्र पुत्र प्रीतम निवासी ग्राम बिंदूखेडा रुद्रपुर व विकास उर्फ लियाकत निवासी ढोराडाम अभी फरार है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फरार विकास ही गैंग का मास्टर माइंड है।उसी ने अपने फोन से चारों लोगों को बुलाया था। घटना में एक अन्य सिपाही का नाम भी समाने आ रहा, हालांकि अभी उसके खिलाफ साक्ष्य नहीं मिले हैं। एसएसपी ने कहा गैंग अभी तक कितने लोगों से ठगी कर चुका है,उसकी पड़ताल की जा रही।ठगी का शिकार जो भी व्यक्ति समाने आयेगा,उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने पूरे मामले की जांच सीओं सिटी अनुषा बडोला व एसपी सिटी मनोज कत्याल के पर्यवेक्षण में कराने के भी निर्देश दिए हैं।
टीम में एसओजी प्रभारी भारत सिंह,एसएसआई कमाल हसन, अर्जुन गिरी,एस आई मुकेश मिश्रा, कांस्टेबल राजेन्द्र कश्यप,ललित कुमार, संतोष रावत,जगत सिंह,नरेश जोशी