Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर,चार अवैध कालोनियों में गरजी जेसीबी। डीडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक रुहेला के आदेश पर हुई कार्रवाई।पढे,किन चार कालौनी पर हुआ एक्शन

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)।- जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध पारित नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश  के अनुपालन में शुक्रवार को मुख्यालय रूद्रपुर द्वारा कुल 4 स्थलों पर लगभग 14.55 एकड़ भूमि अवैध रूप से विकसित की गई/जा रही कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सचिव, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय के नेतृत्व में, उपजिलाधिकारी किच्छा, तहसीलदार किच्छा, राजस्व विभाग, प्राधिकरण की टीम एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही सम्पन्न की गई।

इन चार अवैध कालोनियों पर हुआ एक्शन 

01-गुरूकुल स्कूल के समीप ग्राम सोनेरा तहसील किच्छा में लगभग 6.55 एकड़ भूमि।
02-शमशान घाट के सामने, ग्राम सोनेरा तहसील किच्छा में लगभग 2.00 एकड़ भूमि।
03-निकट दरऊ चैकी, ग्राम सोनेरा तहसील किच्छा भूमि में लगभग 4.00 एकड़ भूमि।
04-ग्राम आजादनगर निकट प्राथमिक विद्यालय, किच्छा में लगभग 2.00 एकड़ क्षेत्रफल भूमि।
उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अवगत कराया गया कि अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहेगी एवं आमजन, कालोनाईजरों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें।

error: Content is protected !!