Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर, ऊधमसिंहनगर में ज्वैलर्स हत्याकांड का आठ घंटे में खुलासा। पुरानी रंजिश में तीन लोगों ने दिया था घटना को अंजाम पुलिस ने तमंचा वा कारतूस के साथ तीनों को दबोचा

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। खटीमा में देर शाम हुए सनसनीखेज ज्वैलर्स हत्याकांड का पुलिस ने आठ घंटे में पर्दाफाश करते हुए तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।घटना के पीछे लेनदेन का विवाद बताया जा रही है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने खटीमा कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया की नानकमत्ता निवासी रमेश रस्तोगी की खटीमा क्षेत्र के ग्राम द्यरी में ज्वैलर्स की दुकान थी,बीती शाम नकाबपोश बदमाशों ने रमेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद पुलिस की टीमें हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी, सीसीटीवी से पता चला की एक बाइक से तीन हत्यारोपी आए थे। घटना के आठ घंटे बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र प्यारा सिंह, विक्रम जीत सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासीगण फुलैया थाना खटीमा, सिखविन्दर सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी डयूरी बताया है। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में मुख्य आरोपी सुरेन्द्र सिंह उर्फ सुक्खा ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसकी मृतक रमेश से लेनदेन को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हुई थी।

error: Content is protected !!