बड़ी खबर,अब एसआईटी करेगी तस्लीमा दुष्कर्म व हत्याकांड की जांच। खुलासे पर उठ रहे सवालों के बीच एसएसपी ने गठित की एसआईटी।एसपी क्राइम के पर्यवेक्षण में गठित टीम में अपर पुलिस अधीक्षक भी शामिल
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में एक निजी अस्पताल की नर्स की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या की जांच अब एसआईटी करेगी। पुलिस खुलासे पर मृतका के परिजन व अन्य लोगों द्वारा उठाए जा रहे सवाल और सीबीआई जांच की मांग के बीच एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इसका ऐलान कर दिया है। एसआईटी में गठित SIT के प्रर्यवेक्षण अधिकारी पुलिस अधीक्षक अपराध/ ट्रैफिक ऊधमसिंहनगर होंगे तथा एसआईटी प्रभारी अधिकारी पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व टीम प्रभारी क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर होंगे।एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी द्वारा, SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को घटना के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना तथा घटना की हाई क्वालिटी फॉरेंसिक जांच के लिए निर्देशित किया गया है।एसएसपी खुद पुलिस अधीक्षक अपराध/ट्रैफिक ऊधमसिंहनगर एसआईटी द्वारा की जा रही, कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। गौरतलब है कि शहर के निजी अस्पताल में कार्यरत एक नर्स पिछले माह आचनक गायब हो गई थी,उसका 08 अगस्त को झाड़ियों में सड़ा-गला शव मिला था। पुलिस ने 14 अगस्त को खुलासा करते हुए यूपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। एसएसपी मंजूनाथ टीसी का कहना था कि पकड़े गए आरोपी ने नर्स को पकड़कर पहले उसकी हत्या की और फिर रेप की घटना को अंजाम दिया था, लेकिन मृतका के परिजन पुलिस के खुलासे पर सवाल उठा रहे हैं,जिसको लेकर लगातार आंदोलन हो रहा है।