Latest:
उत्तराखंड

बड़ी खबर,निलंबन के बाद पंतनगर थानाध्यक्ष पर मुकदमा। युवती से अश्लील बातें करने की हुई थी आडियो वायरल। जांच में पुष्टि होने के बाद हुई कार्यवाही

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के पंतनगर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी पर आखिरकार निलंबन के बाद मुकदमा दर्ज हो गया है। थानाध्यक्ष पर एक युवती ने फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने इसको लेकर मोर्चा खोल दिया था।
गौरतलब है कि चार दिन पहले किच्छा विधायक तिलक राज बेहड ने अपने रुद्रपुर आवास पर प्रेस वार्ता कर पंतनगर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह और पंतनगर की एक युवती के बीच हुई बातचीत का आडियो जारी किया। आडियो में थानाध्यक्ष युवती से अश्लील बातें करते नजर आ रहे।बेहड का कहना था काफी समय से युवती एक मामले को लेकर न्याय कि गुहार लगा रही है, लेकिन थानाध्यक्ष उसे ब्लैकमेल कर रहे, उससे फोन पर अश्लील बातें कर रहे, जिससे युवती काफी डरी हुई है। उन्होंने इसको लेकर डीजीपी से मिलकर कार्यवाही की मांग की थी, डीजीपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश कर दिए थे,इधर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने थानाध्यक्ष को निलंबित कर जांच बैठा दी थी। मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक निहारिका तोमर कर रही है।
इधर थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह डांगी को निलंबित करने के बाद उ0नि0 प्रदीप कुमार पंतनगर का प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया।
मामले की जांच करनी एएसपी निहारिका तोमर शिकायतकर्ती द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में एक प्रारंभिक जांच की जा रही है ,प्रारंभिक जांच के दौरान जांचकर्ता अधिकारी द्वारा एक अन्तरिम आख्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रेषित की गयी है, जिसमे वर्णित है कि प्रकाश में आए तथ्यों के आधार पर प्रकरण में संदर्भित कॉल रिकॉर्डिंग पीड़िता एवं उसकी दो के बयानों के अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रूबी यादव से यौन संबंध बनाने की मांग की गई है ।संदर्भित कृत्य आईपीसी की धारा 354 ए (I)(II) की हद को पहुंचता है ।उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार अभियोग पंजीकृत किया जाता है ।

error: Content is protected !!