बड़ी खबर,करंट से महिला समेत दो की मौत,तीन झुलसें। मृतकों में खेत स्वामी भी शामिल।खेत में धान की रोपाई के समय हुआ हादसा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में खेत में गई की तारबाड़ में करंट फैलने से उसकी चपेट में आने से पड़ोसी खेत स्वामी एवं एक महिला मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य मजदूर करंट से झुलस गए पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
कोतवाली पुलिस एवं प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली के अंतर्गत सुनहरा आजाद नगर वार्ड नंबर 2 निवासी राजकुमार खुगगर (60) पुत्र स्वर्गीय लालचंद खुगगर सुनहरा आजाद नगर स्थित अपने खेत में ग्रीष्मकालीन धान की निराई कराने के लिए मजदूरों को लेकर जा रहे थे कि पड़ोसी खेत स्वामी द्वारा अपने खेत में तारवाड़ की गई है जिसके सहारे पानी की मोटर चलाने के लिए विद्युत केविन जा रही है जो कहीं से कटी होने के कारण तारबाड़ में करंट प्रवाहित हो रहा था । जिसकी चपेट में आने से खेत स्वामी राजकुमार खुगगर और महिला श्रमिक जयंती पत्नी शंकर निवासी दोपहरिया बेसुध होकर तारबाड़ के ऊपर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि खेत में पानी भरा हुआ था जिस वजह से दोनों को बचाया नही जा सका तथा मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि खेत में काम कर रहे तीन अन्य मजदूर करंट की चपेट में आने से झुलस गए। बताया जा रहा है कि राजकुमार खुगगर और जयंती को उनके परिजन रुद्रपुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। जिसके बाद दोनों के शवों को परिजन अपने घर ले आए। कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली तो पुलिस ने दोनों के परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए रजामंद किया। उसके उपरांत दोनों शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए रूद्रपुर भेजा गया है। मृतक राजकुमार खुगगर बरेली रोड स्थित नितिन इलेक्ट्रॉनिक के भी मालिक थे। व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने व्यापार मंडल की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की है।