Latest:
उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में अवैध मदरसा संचालक पर सबसे बड़ी कार्यवाही। पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार,मानव तस्करी का भी केस।पुलिस का दावा पूरे देश से फंड एकत्र करता था आरोपी।फरारी के दौरान गया था कश्मीर

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के सिरौली कलां में मिले अवैध मदरसे के फरार संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पत्नी व मदरसे की संचालिका पहले ही जेल जा चुके हैं। पुलिस आरोपियों में 370 (5) आईपीसी की धारा भी लगाई है। जो मानव तस्करी में लगती है। यानी आरोपियों पर मानव तस्करी में भी कार्यवाही हुई है।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक पिछले दिनों पुलभट्टा थाना क्षेत्र के सिरौली कलां में अवैध मदरसे की सूचना मिली थी। जिसपर पिछले सप्ताह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला की एक तीन मंजिला मकान पर मदरसा नगमा फातिमा चारबीगा सिरौली कलां का बोर्ड लगा है। पुलिस ने मदरसा संचालक से दस्तावेज मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। जिसपर टीम ने मौके पर अल्पसंख्यक विभाग,डीपीओ, सीडब्लूसी,एंडी ह्यूमन टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई तो मदरसे में 24 बच्चे मिले, जिसमें की 10 वर्ष से छोटे बच्चे भी थे,सभी को मुक्त कराकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया। वहीं मदरसे की संचालिका खातून बेगम को गिरफ्तार कर लिया, जबकि स्कूल का संचालक इरशाद फरार हो गया।जिसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी के मुताबिक मदरसे में बिजली भी चोरी की जलाई जा रही थी।बही तीन मंजिला भवन भी अवैध है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में पता चला है की आरोपी पिछले दिनों कश्मीर भी गया था,जहां आरोपी ने मदरसे के लिए फंड एकत्र करने के लिए जाने की बात कही है। पुलिस का दावा है,की आरोपी अलग अलग राज्यों में जाकर मदरसे के लिए फंड एकत्र करता था।

एसएसपी के मुताबिक़ यह जांच का विषय है, उसके खाते की लेनदेन कुछ भी जांच की जायेगी, साथ ही उसके किस किस से संबंध थे यह भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा की यह पूरी तरह मानव तस्करी का मामला है।सभी बच्चों को उनके परिजनों को गूमराह करके लाया गया। आरोपी पर 370(5)/491 व 75/82/87 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी की सम्पत्ति भी जप्त की जायेगी।

पूरे जिले के मदरसों की होगी जांच

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने की पूरे जिले के मदरसों की जांच की जायेगी, इसके निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा की अवैध मदरसों में बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।सभी के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी

error: Content is protected !!