Latest:
उधमसिंह नगर

भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने फुलसुंगी क्षेत्र में किया जनसंपर्क। भीड़ ने दिखाया दमखम,कमल खिलाने का किया आह्वान 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में मेयर प्रत्याशी  विकास शर्मा ने बुधवार को नगर निगम के वार्ड नंबर 01 अपने ग्रह क्षेत्र फुलसुंगी, में पार्षद प्रत्याशी  पवन राणा कार्यालय पर से शुरु किया जनसंपर्क अभियान और लैमरा, जनपद रोड महालक्ष्मी कॉलोनी फुलसूंगा, फुलसुंगी शिमला बहादुर कॉलोनी आदि कालोनियों में घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान किया और आने वाली 23 जनवरी को मतदान दिवस पर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

इस दौरान निवर्तमान मेयर  रामपाल सिंह, वरिष्ठ नेता  तरुण दत्ता जी शालिनी बोरा रश्मिसुरजीत शर्मा विकास कुकरेजा रस्तोगी मुकेश पाल निवर्तमान पार्षद सुरेश गौरी के मोहन तिवारी जी राजकुमार शाह रेखा जोशी छाया वंदना संगीता राणा पूनम पाण्डे मुन्नी राणागीता शर्मा आदि उपस्थित रहे

error: Content is protected !!