Latest:
उधमसिंह नगर

भाजपा सरकार हुए विकास के नए आयाम स्थापित,चुघ‌।भूरारानी में भाजपाइयों की एक जनसभा आयोजित

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर(खबर धमाका ) । बीती शाम भूरारानी स्थित द्वारका फार्म हाउस में भाजपाइयों की एक जनसभा आयोजित की गई। जिसमें सभी भाजपाइयों ने एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को जिताने का संकल्प लिया ।उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर भाजपा की रीति नीति से जनता को अवगत कराया जाएगा ताकि केंद्र में फिर से भाजपा की सरकार बने और विकास के नए आयाम स्थापित हो ।

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जिस प्रकार से भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है उसे देश की जनता भूल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया। जिसमें युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान शक्ति को साथ लेकर देश को आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया ।चुघ ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार विभिन्न योजनाएं लाकर जनता को लाभ पहुंचा रहे हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता बलदेव छाबड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है उन्होंने कहा कि विपक्षी दल भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से हताश हो चुके हैं और चुनाव से पहले ही अपनी हार मान चुके हैं। उन्होंने कहा कि नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के साथ ही भाजपा उत्तराखंड की पांचो सीटों पर अपना परचम लहराएगी। कार्यक्रम का संचालन राम प्रकाश गुप्ता ने किया । प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने भी अपने विचारों को रखा इस मौके पर पार्षद सुशील चौहान अशोक बजाज बलविंदर सिंह का सनी पुनियानी मुकेश वशिष्ठ नितिन कौशिक संजीव शर्मा काशीराम छाबड़ा दिलीप चंद तनेजा गोविंद ग्रोवर क रोहित कालड़ा कपिल कल सुनील चौक राकेश शर्मा ,के एस बिष्ट, रमेश चंद्र औली, देवेंद्र सिंह, ज्ञान सिंह रावत, कैलाश चंद्र जोशी ,पवन पांडे, मोहन सिंह ज्वाला ,गोपाल सिंह राणा ,बहादुर सिंह रावत, अरविंद पाल ,राम सिंह, पूरन चंद जोशी, रमेश चंद्र उप्रेती, अवतार सिंह, सुरेंद्र कपकोटी ,देवकीनंदन उप्रेती, मनोज पंत ,ललित बोरा, विनोद बोरा, पंकज कुमार, जगदीश चंद्र जोशी, रमेश शर्मा, कल्याण सिंह धामी, पूरन सिंह भोज ,गणेश मेहरा ,शिवपाल भाकुनी ,भीम सिंह कोटिया ,अर्जुन खाती, हेमचंद उप्रेती, गंगा सिंह भंडारी ,महेश मिश्रा कपिल कलर गोविंद ग्रोवर काशीराम छाबड़ा केसर बाबा पुनीत गांधी अनिल ढींगरा रमेश कुमार गांधी नंदकिशोर साहनी बबलू दिवाकर रोहित कलरा मोहित कलर सनी चुघ नितिन छाबड़ा शिवम कलरा केसर दास पाहवा लीला सागर विजय सागर राहुल सागर करण दिवाकर करण पासवान नंदकिशोर सैनी बबलू दिवाकर जगदीश दिवाकर ओमप्रकाश दिवाकर राज कोली शिवकुमार सिंबू सनी पासवान समेत सैकड़ो भाजपाई मौजूद थे।

error: Content is protected !!