भाजपा नेता चुघ ने किया श्री कृष्ण झांकियों का उदघाटन -कई जगह काटा फीता,कार्यक्रमों में लिया हिस्सा -बोले:-प्रभु की आराधना से मिलती समृद्वि
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। शहर में जहां श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी का उत्साह चारों ओर देखने को मिला। वहीं भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयो जक भारत भूषण चुघ ने चार स्थानों पर जन्माष्ठमी झांकिया को शुभारंभ किया और कई जन्माष्ठमी कार्यक्रमों में शिरकत पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी पर्व देश प्रदेश में हर्षोल्लास व आस्थापूर्वक मनाया जा रहा है,क्योकि भा रतीय संस्कृति और उसकी आस्था के केंद्र का हजारों साल पुरा ना इतिहास रहा है। यहीं कारण है कि प्रभु की आराधना से सुख समृद्वि का वाश होता है।
सोमवार की शाम होते ही सह संयोजक भारत भूषण चुघ अपने टीम के साथ हंस बिहार फेस-दो,दुर्गा मंदिर मुख्य बाजार,दुर्गा मं दिर खेड़ा और दुर्गा मंदिर रूद्रा इन्केलप पहुंचे। जहां उन्होंने फीता काटकर जन्माष्ठमी की झांकियों का शुभारंभ किया और पूजा अ र्चना की। इसके बाद भाजपा नेता पुलिस लाइन सहित कई कार्य क्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और आ स्था इतनी अटूट है कि देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। श्री कृष्ण करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है। यहीं कारण है कि देश प्रदेश हर्षोल्लास के साथ जन्माष्ठमी मना रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में उत्सव मनाने का आहवा न किया। इस मौके पर विजय भान सिंह,अमित गौड़,राज कोली, किशन बिष्ट राकेश शर्मा रमेश चंद्र रमेश शर्मा पवन पांडेय सुरेंद्र कापकोटी मनोज पंत हरीश भाकुनी अवतार सिंह रमेश शर्मा बहादुर सिंह रावत राकेश शर्मा,रेनू अरोरा,पिंटू पाल,मुरली यादव,प्रीति धीर आदि मौ जूद रहे।