Latest:
उधमसिंह नगर

भाजपा का मतलब विकास की गारंटी,शिव आरोरा।शिव अरोड़ा ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड 

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में नगर निगम चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन में मंगलवार को खेड़ा उत्तरी वार्ड 19 पार्षद प्रत्याशी सुनील कुमार वाल्मीकि के साथ मतदाताओं से जनसंपर्क किया। इस मौके पर विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि भाजपा की सरकार चाहे दिल्ली में हो या देहरादून में अथवा रुद्रपुर नगर निगम में, उसकी सबसे बड़ी गारंटी विकास की होती है। इसलिए विकास चाहिए तो विकास शर्मा के पक्ष में मतदान करते समय कमल के फूल पर मोहर लगाएं।

https://www.facebook.com/share/v/15ZHbBpm4M/

https://www.facebook.com/share/v/12DCoPrwziF/

https://www.facebook.com/share/v/1Bz4spGyvq/

ऊपर दिए लिंक में देखिए भाजपा के चुनाव प्रचार से जुड़ी बड़ी खबरें

भाजपा की विकास की गारंटी को आसानी से समझाने के लिए विधायक शिव अरोड़ा ने अपने तीन साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश कर दिया। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि महज तीन वर्षो में उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की स्वीकृति ही नहींकराई बल्कि विकास कार्यो को तेज गति से कराया भी है। इनमें से बहुत से कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधायक होने के नाते उन्होंने पूरी ईमानदारी के साथ रुद्रपुर क्षेत्र के लोगो की सेवा करने का प्रयास किया है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि लम्बे समय से बगवाड़ा से होते हुए दक्ष मार्ग तक जाने वाली सड़क दस साल से जर्जर हालत मे थी, जिसे लेकर आंदोलन तक हुए। इस रोड का निर्माण उनके प्रयासों से ही संभव हो पाया है। यह 3.30 किलोमीटर लम्बी रोड है जिसकी लागत 193.89 लाख रुपये है। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग से अटरिया मंदिर मार्ग से होते हुए सिडकुल ढाल तक सतह सुधार व सुदूड़ीकारण कार्य उनके कार्यकाल में संभव हुआ। इसकी लम्बाई चार किलोमीटर है ये दोनों महत्वपूर्ण मार्ग जिनकी लम्बे समय से मांग थी वो पूरी की गई। विधायक ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि झील से चामुंडा मंदिर सीसी तक रोड 60 फीट चौड़ी कराई गई। उनके कार्यकाल में जिन रोड को स्वीकृत मिली वो पिछले दस सालो से जर्जर हालत मे थी।

 

विधायक शिव अरोरा ने बताया कि उनकी पांच प्राथमिकता है, जिसमे पहली प्राथमिकता रिंग रोड जिसकी लागत 1100 करोड़ रुपये है पर बहुत तेज गति से कार्य चल रहा है। जो शीघ्र ही पूरी होने वाली है। उन्होंंने कहा कि नजूल भूमि पर बसे लोगों को भूमि का मलिकाना हक दिलाने का कार्य किया। जिसमे 2600 परिवारों को मालिकाना हक मिल चुका है। बाकी बचे लागों को भी मालिकाना हक दिलाने का काम चल रहा है। रुद्रपुर में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण भी उनकी प्राथमिकता में रहा है। उनके प्रयासों से मेडिकल कॉलेज मे कक्षाएं शुरू हो रही हैं। काशीपुर बाईपास के चौड़ीकरण का कार्य भी अगले शीघ्र शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार रुद्रपुर में एक के बाद एक विकास की सौगात दे रही है। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर का विधायक होने के नाते उनकी जो प्राथमिकताएं हैं वो पूरी हो रही है। आने वाले दिनों में जब नगर निगम में मेयर भाजपा का होगा तो विकास कार्यो को और गति मिलेगी। इसलिए वो देवतुल्य जनता से अपील कर रहे हैं कि 23 जनवरी को पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। इस मौके पर राम प्रकाश गुप्ता, मुकेश पाल, अनंत राम पाल, मनीष गुप्ता, मिंटू जौहरी, विश्वजीत मलिक, रॉबिन विश्वास, मिंटू विश्वास, अखिल विश्वास, किशन गंगवार, चंद्रपाल, मोहल लाल गंगवार आदि उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!