Latest:
उत्तराखंड

भाजपा विधायक चौहान ने बंगाली समाज से मांगी माफी।बोले मेरे बयान को तोड़-मरोड़ करके किया गया पेश। video में सुने विधायक की पूरी बात

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। उत्तराखंड में आयोजित विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए बयान को लेकर बंगाली समाज के निशाने पर आए भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान बैकफुट पर आ गए हैं।भारी विरोध बाद उन्होंने बंगाली समाज से अपने बयान को लेकर माफी मांग ली है। उन्होंने कुछ लोगों पर उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का भी आरोप लगाया है।

शुक्रवार को विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वीडियो जारी कर कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान जब निकाय चुनाव को लेकर चर्चा चल रही थी,तब सभी ने अपनी अपनी राय रखीं थीं, उन्होंने भी अपनी राय रखते हुए संविधान के तहत आरक्षण की बात रखी थी,जिसे गलत तरीके से पेश किया गया था, जिससे बंगाली समाज ने नाराजगी जताई थी, उन्होंने कहा कि उनकी मंशा की भावना को ठेस पहुंचाने की बिल्कुल नहीं थी,यदि किसी की भावना को ठेस पहुंची है,तो वह माफी मांगते हैं।
गौरतलब है कि विधायक मुन्ना सिंह चौहान के बयान के बाद ऊधमसिंहनगर में लगातार बंगाली समाज उनसे माफी मांगने की मांग कर रहा था, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा और गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डेय बकायदा मीडिया के समाने बंगाली समाज से माफी मांग चुके हैं, लेकिन बंगाली समाज विधायक मुन्ना सिंह चौहान से माफी मांगने की जिद पर अड़ा हुआ था।

error: Content is protected !!