उधमसिंह नगर

तीन राज्यों की जीत पर झूमें भाजपाई।लालपुर मे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अक्षय व सांसद प्रतिनिधि जलहोत्रा ने किया मिष्ठान वितरित

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। रविवार को देश के राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आए चुनावी नतीजों से झूमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालापुर में मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई।

सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अक्षय अरोरा ने कहा कि पूरे देश की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी हुई। जनता ने तीन राज्यों के परिणाम में यह दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की प्रचंड जीत होगी।

विपिन जल्होत्रा,अमृत पाल सिंह,राजेश कश्यप, अक्षय अरोरा,राजेश तिवारी,हरीश खनवानी,बंटी खुराना ,बिट्टू जी उर्फ रघुवीर,गोल्डी उर्फ जग्गू सिंह,अमित कश्यप,सागर रस्तोगी,मोहित भारद्वाज,अजय चंद्रा,सुजात खान,विश्वजित,नवजोतसिंह,रामकिशन कोली,

,राहुल चन्द्रा,दीपा राय,सीमा रस्तोगी,मयंक अरोरा ,हेमू यादव मौजूद थे।

error: Content is protected !!