उत्तराखंड

निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारियां।जून-जुलाई में हो सकते चुनाव।प्रत्याशियों के चयन का काम भी शुरू 

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। लोकसभा चुनाव की मतगणना के तत्काल बाद उत्तराखंड में निकाय चुनाव हो सकते हैं। इसके भाजपा ने प्रत्याशी चयन की तैयारी भी शुरू कर दी है। माना जा रहा कि चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले भाजपा अपने प्रत्याशियों का चयन कर सम्भावित प्रत्याशियों को मैदान में उतारा सकती है।

उत्तराखंड में निकाय चुनाव यूं तो लोकसभा चुनाव से पहले होने थे, लेकिन सरकार ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे टालते हुए प्रशासक नियुक्त कर दिए थे,इधर मामला हाईकोर्ट में जाने के बाद सरकार की तरफ से 06 माह में चुनाव करने का वचन दिया गया था, सरकार के वचन के मुताबिक जून में चुनाव होने चाहिए,इधर लोकसभा चुनाव कि मतगणना 04 जून को होनी है, यानी इसके बाद उत्तराखंड में निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने रविवार को दिए एक वयान में कहा कि उनकी तैयारी पूरी है। प्रभारी नियुक्त करने की तैयारी चल रही, जिसके बाद प्रत्याशियों के चयन के लिए शीघ्र ही जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों ने हर निकाय से तीन तीन दावेदारों के नाम मांगे जायेंगे। जिसके बाद मजबूत प्रत्याशी को मैदान में उतारा जाएगा।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की वयान से साफ है कि उत्तराखंड में जून -जुलाई में निकाय चुनाव हो सकते हैं। भाजपा चुनाव प्रक्रिया का अधिकारिक ऐलान होने से पहले ही प्रत्याशियों के नामों पर अपना होमवर्क पूरा करने की तैयारी में लगी है, ताकि कम समय में होने वाले निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जनता से जुड़ने का पूरा समय मिल सके ।इधर चुनावी समर में अपना भाग्य आजमाने वाले नेता भी टिकट के लिए भागदौड़ शुरू कर चुके हैं।

error: Content is protected !!