BNB कंपनी के मायाजाल में हाथ डालेगी ऊधमसिंहनगर पुलिस। हजारों लोगों को लालच देकर की है करोड़ों की है ठगी पीड़ित लोगों की शिकायत पर जांच की तैयारी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। मोबाइल पर एप के माध्यम फर्जी कंपनी बनाकर हज़ारों लोगों के करोड़ों रुपया हजम करने वाली BNB कंपनी के मायाजाल में अब ऊधमसिंहनगर पुलिस हाथ डालने की तैयारी कर रही। ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच की तैयारी कर रही है। जांच में कंपनी में पैसा लगाने वाले कौन कौन देओल इसके किस किस स्थानिय लोगों का हाथ था यह भी समाने आ जायेगा।
गौरतलब है की पिछले मोबाइल एप के माध्यम से एक कंपनी में हजारों लोगों करोड़ों रुपया डूबने का मामला समाने आया। कंपनी में पैसा लगाने वाले लोगों का कहना की BNB के नाम से मोबाइल एप पर संचालित कंपने लोगों का एक सप्ताह में ढेड गुना और एक माह में दोगुना कर रही थी, लालच में आकर इस कंपनी में रुद्रपुर के ही हजारों छोटे बड़े लोगों ने अपना पैसा जमा कर दिया, कंपनी लोगों को भरोसा दिया था,01 दिसंबर से 05 दिसंबर के बीच अपना पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन कंपनी का एप 30 नबंर को ही बंद हो गया,
बताया जा रहा है की कंपनी के खाते में रुद्रपुर से ही करीब दो हजार से ज्यादा लोगों ने 50 करोड़ के आस पास पैसा जमा किते थे, जिनमें की सफेदपोश, व्यापारी भी शामिल हैं,कई लोगों ने अपने परिचितों से उधार व ब्याज पर पैसा लेकर भी लगाया था,सभी ने रातों रात करोड़पति बनने का सपना देखा था, लेकिन कंपनी का एप बंद हो जाने के बाद लोगों का सपना टूट गया है। भाजपा नेता अजीत शाह ने ही कंपनी में तीन लाख रुपया जमा कर दिये थे,इधर रुद्रपुर के भाजपा नेता सर्वेश रस्तोगी के शहर के तमाम लोगों सीओं सिटी/एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़े को ज्ञापन देकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में लोगों का कहना था की किच्छा क्षेत्र दरुऊ निवासी एक व्यक्ति ठगी के एप में एडबिन बना हुआ था,एक महाराष्ट्र का व्यक्ति भी ग्रुप में एडबिन था, लोगों का कहना पुलिस जांच कर तो ठगी करने वालों का पता लगाया जा सकता है
पूरे मामले की होगी जांच,घोड़के
एसपी क्राइम/सीओं सिटी चंद्रशेखर घोड़के ने बताया की लोगो का शिकायती पत्र मिला है,पूरे मामले की जांच की जायेगी। उन्होंने कहा की यह पूरी घटना लोगों के लालच में आने की बजह से हुई है। लोगों ऐसे लालच देने वाले साइबर अपराधियों से बचकर रहना चाहिए।