Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में बिल्डर राज कायम,गरीब बेहाल! रुद्रपुर प्रकरण में किच्छा विधायक का गंभीर आरोप,बोले भूमाफिया का लाभ पहुंचाने के लिए उजाड़े जा रहे गरीब,ब्यूरोक्रेसी हाबी

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के भगवानपुर कोलडा गत दिवस हुए ध्वस्तीकरण का मामला थम नहीं रहा है। पूर्व मंत्री व किच्छा तिलक राज ने इस मामले में पूरी सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।

शुक्रवार को अपने रुद्रपुर आवास पर पत्रकारों को दिए बयान में श्री बेहड ने कहा कि प्रदेश में बिल्डर राज कायम हो चुका है। जनप्रतिनिधि की कोई सुनने वाला नहीं है, ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी हो चुकी है। गुरुवार को शहर के काशीपुर रोड स्थित भगवान पुर कोलडा में प्रशासन द्वारा हटाए गए अतिक्रमण को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब एक बिल्डर को ज्यादा पहुंचाने के लिए किया जा रहा। उन्होंने कहा कि जब वह मंत्री थे,तब इन लोगों को प्रशासन के द्वारा पट्टे आवंटित किए गए थे,यह मामला जब कोर्ट गया तो प्रशासन को पैरवी करनी चाहिए थी, लेकिन प्रशासन ने बिल्डर से मिलीभगत करके कोर्ट में पैरवी नहीं की, जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें हटाने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा जिन्हें अतिक्रमणकारी बताया जा रहा है, उसके पीछे जमीन एक बिल्डर ने खरीद रखी है। वह वहां पर कालौनी काटने की तैयारी कर रहा, उन्होंने आरोप लगाया का जिस बिल्डर ने जमीन खरीदी है, उसने सरकारी जमीन पर भी कालौनी काट रखी है, प्रशासन उस जमीन को खाली क्यों नहीं करा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वह डीएम को एक पत्र भी भेजा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि यह पहला मामला नहीं ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार, देहरादून समेत कई जिलों में भूमाफियाओं के समाने सरकार नमस्तक हो चुकी है, सरकारी जमीन, नदियां,गूल, नहरों पर कब्जे हो रहे हैं।भूमाफिया गरीबों को उजाड़ने का काम सरकार से करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चुने हुए जनप्रतिनिधि की भी नहीं सुनी जा रहा। भाजपा के विधायक भी परेशान हैं। भगवान पुर कोलडा में गुरुवार को हुई घटना इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा कि जब विधायक लोगों के लिए कुछ समय मांग रहा था,जो प्रशासन और पुलिस को इतनी जल्दी कहां की थी,

error: Content is protected !!