रम्पुरा में फिर चली गोली,आरोपी गिरफ्तार। छोटी छोटी बातों पर गोली चला रहे नशा तस्कर। पुलिस की मित्रता से बड़े हैं हौसले
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। शहर के रम्पुरा में बीती रात फिर फायरिंग से दहशत फैल गयी। गोली युवक को छूकर निकल गई। लोगों ने आरोपी को तमंचे के साथ दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया हैजबकि उसके साथी मौके से भागने में कामयाब हो गये। मामले की रपट दर्ज करा दी गई है।
दर्ज रपट में गुड्डू कोली पुत्र स्व. बाबूराम निवासी रम्पुरा वार्ड 23 ने कहा है कि 20 अक्टूबर को वह अपने घर के सामने था तभी वहां पर एक मोटरसाईकल पर तीन लड़के आए जो गली में गाली गलौज कर रहे थे उन्हें ऐसा करने से मना करने पर एक लड़के ने तमंचा निकालकर धमकाया। बीच बचाव में आए सूरज कोली पुत्र ओमप्रकाश के सिर पर तमंचे से मार दिया जिससे उसके सिर पर चोट लग गई। इसके बाद उसने उसके ऊपर जान से मारने कीे नियत से फायर कर दिया। जिससे उसकी टौडी पर चोट लग गई। फायर करने वाले लड़के को तमंचे सहित मौके पर ही पकड़ लिया । इसके साथ के दोनों लड़के झगड़ा होते ही भाग गए। पकड़े गये लड़के का नाम सत्यम कोली पुत्र प्रेमपाल निवासी वार्ड नंबर 23 कटोरी मंदिर के पास और इसके साथ आए लड़कों के नाम राहुल कोली तथा बंटी कोली है। पुलिस ने मामले की रपट दर्ज कर फरार दोनों युवको की तलाश शुरू कर दी हैं। मौके से फरार जिन लोगों का नाम समाने आ रहा वह भी बड़े अपराधी है, राहुल और बंटी दोनों फायरिंग करने में माहिर हैं,तो की बार जेल जा चुके हैं। फायरिंग करना उनकी सौक बन चुकी है।
रम्पुरा में यह पहली घटना नहीं है। तीन माह पहले सोनू खत्म और उसके साथियों पर बच्चे की ग़लती पर फायरिंग व पथराव करने के आरोप लगे थे, मामला मीडिया में उछलने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्यवाही थी, उसपर धारा 307 भी लगाई गयी, लेकिन वह 15 दिन से पहले ही छूटकर बाहर आ गया। उसके दो साथी आज भी खुलेआम घूम रहे हैं। पिछले माह कथा कार्यक्रम में भी एक युवक को घर से बुलाकर युवकों ने गोली मारने की कोशिश की थी,जिसकी वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था,यह मामला इससे पहले हुई एक घटना से जुड़ा, जिसमें की शातिर लोगों का नाम समाने आया था, जिसमें एक सत्ताधारी नेता के अपराधी भाई का नाम भी समाने आया था लेकिन राजनीतिक दबाव में इस मामले को क्रास केस में बदल दिया गया।
पिछले कुछ दिनों रम्पुरा में हुई घटनाओं में शामिल लोगों की बात करें तो सभी कहीं न कहीं नशा तस्करी और अन्य अपराधों से जुड़े हैं। पुलिस भी। उनके कृत्यों को जानती है, लेकिन उनपर कार्यवाही कम ही होती नजर आती है।यही बजह है। अपराधी छोटी छोटी बातों पर तमंचे निकाल कर दहशत फैला रहे हैं।