कप्तान ने आधी रात को दो थानों में लंबित विवेचनाओं को लेकर की बैठक
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा पुलिस एवं कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत व सुदृढ़ बनाने को पूरी तरह एक्शन में नजर आ रहे हैं। एसएसपी जनपद के दो थानों की 136 विवेचनाओ के संबंध में उनके निस्तारण हेतु प्रत्येक प्रकार की जानकारी , भौतिक साक्ष्य तथा अभिलेखों को एकत्रित कर विवेचना प्रभावी तरीके से निस्तारण करने हेतु विवेचको को दिए कड़े दिशा निर्देश
बुधवार की रात्रि समय 10:30 बजे कैंप कार्यालय रुद्रपुर में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मणिकांत मिश्रा द्वारा जनपद के कोतवाली जसपुर व थाना कुंडा के विवेचकों के साथ गोष्ठी कर विवेचना में गुणवत्ता लाने के लिए दो थानों के 21 विवेचकों को अति आवश्यक दिशा निर्देश दिए, जिससे कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत और सुदृढ़ बनाया जा सके।
एसएसपी महोदय द्वारा सभी विवेचकों को विवेचना को और भी अधिक प्रभावी तरीके से करने तथा मामलो के त्वरित निवारण करने हेतु निर्देशित किया , तथा सभी को सख्त निर्देश दिए की माननीय न्यायालय में प्रभावी पैरवी करते हुए अभियुक्तो को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए। साथ ही महिला संबंधी किसी भी प्रकार की घटना घटित होने पर उसका अभियोग तत्काल पंजीकृत करेंगे और सभी सक्षम उपाय करते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने के साथ साथ सुरक्षा की भावना पैदा करेंगे ।