उधमसिंह नगरउत्तराखंड

मुख्य बाजार में दुकान में घुसी कार,दो लोगों को कुचला,हालत गंभीर।दुकानदारों में मचा हड़कंप,पुलिस ने कार ली कब्जे में। देखिए हादसे की video

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर के मुख्य बाजार में एक कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। कार की चपेट में आने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत तमाम लोगों पहुंच गए। बताते कि गाडी बिल्कुल नई थी, उसपर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी,कार एक महिला चला रही थी, उसके साथ में एक बच्ची भी बैठी थी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर को एक कार वीर हकीकत राय मार्ग से बड़ी तेज़ी से मुख्य बाजार में पहुंची और कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। कार की चपेट में दो लोग आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक जो फुटपाथ के पास पौधे बेचने वाला और एक अन्य है। घटना के दौरान बाजार में जाम की स्तिथि हो गई। लोगों का जमावड़ा लग गया। घायलों को टुकटुक से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कई अन्य लोग भी कार की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार की स्पीड काफी तेज थी थी और कार महिला चला रही थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना के दौरान लोग हादसे को लेकर तरह तरह की चर्चाएं कर रहे। वहां मौजूद लोग तो यहां तक कहते सुने गए कि पुलिस भी किसी बड़े हादसे का इंतजार है। बाजार में चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध होना चाहिए। ऐसा कहना घटना स्थल पर खड़े लोगों का है।

error: Content is protected !!