ऊधमसिंहनगर में भाजपा नेता समेत पांच पर केस। आपत्तिजनक विडियो दिखाकर लाखों की रंगदारी,जान से मारने की धमकी देने का आरोप। भाजपा नेता ने आरोपों को बताया झूठा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर मे एक व्यापारी ने भाजपा नेता और उसके पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और रंगदारी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि भाजपा नेता ने उसे आपत्तिजनक एडिट वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल किया और 40 लाख की रंगदारी मांगी। पुलिस को दी तहरीर में स्टेशन रोड निवासी प्रतीक अग्रवाल ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व अनूप अग्रवाल पुत्र केशव शरण अग्रवाल ने उससे 20 लाख रुपए उधार मांगे, इंकार करने पर वह भड़क गया। एक सप्ताह पूर्व रामलीला मैदान में अनूप उसे में एक कोने में ले गया। उसने अपने मोबाइल में उसकी एक एडिट आपत्तिजनक वीडियो दिखाते हुए कहा कि अब तू अनूप लाला को 20 की बजाय 40 लाख रुपए देगा।
प्रतीक का कहना है कि बीती 22 अक्तूबर को वह रामलीला मैदान गया था। जहां अनूप, उसका पुत्र अमोल अग्रवाल, मनदीप, क्षितिज व राजू बाजवा समेत 15-20 लोग वहां आ गए। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की। अमोल ने उसकी कनपटी पर बंदूक रख दी। इसी दौरान अनूप ने सभी को हटा दिया और हत्या करने के इरादे से उस पर गोली चला दी। परंतु वह बाल बाल बच गया। बाद में आरोपी उसे धमकाते हुए चले गए। पीड़ित व्यापारी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त व्यापारी नेता सहित 5 नामजद व अज्ञात खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 323, 384, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, अनूप अग्रवाल का कहना है कि उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उस दिन वह रामलीला में गया ही नहीं था। उन्होंने कहा कि उन्हें उत्तराखंड की पुलिस पर पूरा भरोसा है। पुलिस इस मामले में निश्पक्ष जांच कर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने वाले के खिलाफ कार्यवाही करेगी।