रुद्रपुर में सड़क पर निर्माण सामग्री डालने पर मुकदमा।पुलिस ने रोड बाधित करने समेत विभिन्न धाराओं में की कार्यवाही। चेतावनी,जहां भी शिकायत मिली होगी कार्रवाई
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। अगर सड़क पर निर्माण सामग्री डाल रहे हैं,तो सावधान हो जाएं। पुलिस आपके खिलाफ केस दर्ज कर सकती है। पुलिस ने इंद्रा चौक के पास हाईवे के किनारे निर्माण सामग्री डालने वाले एक सख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही अन्य लोगों को भी चेतावनी दी है।
रुद्रपुर कोतवाली के एस एस आई अर्जुन गिरी के मुताबिक रामपुर- रुद्रपुर हाईवे पर उमरूद्दीन S/O गुलाम हुसैन उम्र 46 वर्ष निवासी सिर गोटिया थाना रूद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा सड़क पर अतिक्रमित सामाग्री 5000 ईंट पक्की को रखकर सड़क मैं यातायात को बाधित किया जा रहा था जिस कारण सड़क मे आने जाने वाले लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।उमरूद्दीन S/O गुलाम हुसैन को इस प्रकार सड़क पर रखी ईट के बारे मैं पूछा गया तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।जिसपर उमरूद्दीन S/O गुलाम हुसैन उम्र 46 वर्ष निवासी सिर गोटिया थाना रूद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर द्वारा सड़क पर ईट रखकर मार्ग को अवरूद्ध करने के सम्बन्ध में सख्या-569/2023 धारा 283, 290 IPC बनाम उमरूद्दीन S/O गुलाम हुसैन उम्र 46 वर्ष निवासी सिर गोटिया थाना रूद्रपुर जिला ऊधम सिंह नगर पंजीकृत किया गया।
उन्होंने बताया की सड़क पर निर्माण सामग्री रखने से सड़क बाधित होती है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें होती है जहां ऐसी शिकायते मिलेंगी कार्यवाही की जायेगी।