कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत पर निजी अस्पताल संचालन के खिलाफ केस। मृतक के भाई की तहरीर पर हुई कार्रवाई,रेलवे ट्रैक पर मिला था शव
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर क्षेत्र में रेलवे ट्रेक किनारे एक निजी अस्पताल के कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिलने के मामले में पुलिस ने भाई की तहरीर के आधार पर निजी अस्पताल संचालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
टांडा चौकी क्षेत्र में 30 अप्रैल की देर रात रेलवे लाइन के किनारे कंप्यूटर ऑपरेटर का शव मिला था। टांडा चौकी क्षेत्र के विकास नगर निवासी राहुल कुमार पुत्र स्व. सोहन लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि 30 अप्रैल को उसका भाई मुरादाबाद रोड स्थित अनमोल हॉस्पिटल में ड्यूटी करने के लिए गया था।
अस्पताल में उसका वेतन प्रतिमाह 30 हजार रुपये था लेकिन अस्पताल संचालक मोहम्मद वसीम अंसारी ने लगभग दो साल से वेतन नहीं दिया है। उसके भाई ने अपना रुका हुआ वेतन मांगा तो उसे अस्पताल बुलाया गया।
शाम को अस्पताल जाने के बाद वह नहीं लौटा। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर आरोपी अस्पताल संचालक वसीम अंसारी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।