खुलकर मनाइए ऐतिहासिक दिन का जश्न,पुलिस देगी पूरी सुरक्षा। खुराफातियों पर होगी सख्त कार्रवाई राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की एसएसपी ने बधाई बोले पुलिस को दे कार्यक्रम की पहले सूचना
नरेन्द्र राठौर। रुद्रपुर (खबर धमाका)। 22 जनवरी को अध्योया में होने जा रही राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक दिन को खुलकर खुशी (जश्न) मनाने वालों को पुलिस पूरी सुरक्षा देगी। खुशी के इस पर में खलल डालने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी। पुलिस ने ऐतिहासिक दिन पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस होगी तो निगरानी के लिए ड्रोन की मदद भी ली जायेगी।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने ऐतिहासिक दिन से तीन दिन पहले मीडिया को जारी बयान में इसकी गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि अध्योया में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक दिन है। पूरे देश में धार्मिक स्थलों के साथ ही अन्य जगहों पर पूजा अर्चना होगी। लोग खुशी मनायेंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कार्यक्रम की पहले ही पूलिस को सूचना दे दे,ताकी मौके पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि सभी कार्य मर्यादा में रहकर करें। खुशी के इस पर में जो कोई खलल डालेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी