Latest:
उत्तराखंड

बंगाली समाज की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री धामी गंभीर,मांगो को पूरा करने का दिया आश्वासन।विधायक शिव अरोरा सहित भाजपा व बंगाली समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से उनके आवास पर की मुलाक़ात।

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। मंगलवार को विधायकों व भाजपा संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने बंगाली समाज की मांगो को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून स्थित उनके आवास पर मुलाक़ात की।जिसमे लिखित ज्ञापन देकर विधायक शिव अरोरा ने कहा रुद्रपुर जो उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय भी है ओर जिसको लघु भारत के नाम से जाना जाता है तो वही बात करे भारत विभाजन के बाद से पूर्वी पाकिस्तान इस्लामिक कट्टरपंथियो के अत्याचार व यातनाओ को सहकर बंगाली समाज ने अपने धर्म की रक्षा हेतु अपने ही देश भारत मे शरणार्थी होना पड़ा। विधायक बोले उधम सिंह नगर जिले ने बंगाली समाज आजादी के बाद से ही बड़ी तादात मे निवास करता है जिनका तराई के विकास मे महत्वपूर्ण योगदान है।

प्रदेश मे आपकी नेतृत्व वाली भाजपा सरकार मे बंगाली समाज के उत्थान हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य किये है चाहे वो बंगाली समाज के निवास प्रमाण पत्र मे पूर्वी पाकिस्तान जैसे कलंकित शब्दों को हटाये जाना, यह कार्य भी धामी सरकार के नेतृत्व मे हुआ, वही विभाजन के बाद कठोर यातनाओ को सहकर भारत आये बंगाली हिन्दु समाज के सम्मान मे विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाना, जिसमे मुख्यातिथि के रूप मे आप स्वयं शामिल हुए थे ओर आपके द्वारा जिला स्तर पर बंग भवन निर्माण की घोषणा किया जाना बंगाली समाज के प्रति आपकी अनुभूति को दर्शाता है जिसके लिये बंगाली समाज आपका आभारी रहेगा।              ज्ञापन विधायक शिव अरोरा द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष पढ़कर सुनाया गया।

वही विधायक शिव अरोरा ने ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष कुछ महत्वपूर्ण व्यवहारिक मांगों को रखा।L

जिसमे सबसे महत्वपूर्ण मांग बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की बात रखी, विधायक अरोरा बोले आजादी बाद से देश के कई प्रदेशो मे जहाँ बंगाली समुदाय के लोगो निवास करते है उनको अनुसूचित जाति का दर्जा देकर सुविधाएं दी जाती है। वही बात करे हमारे राज्य उत्तराखंड की तो बंगाली समाज के लोगो को अनुसूचित जाति की सुविधा से वँचित रखा है जबकि बंगाली समाज आर्थिक शैक्षिक रूप से काफ़ी पिछड़ा हुआ है, जिन्हे अन्य समाज के समक्ष लाने हेतु अनुसूचित जाति का दर्जा देने उचित होगा, विधायक ने कहा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने इन्हे अनुसूचित जाति का दर्जा देने हेतु अपनी संस्तुति केंद्र सरकार को भेज दी है। ऐसे मे आपके नेतृत्व वाली सरकार जो सदैव प्रदेश हित मे निर्णय लेने के लिये जानी जाती है इस महत्वपूर्ण विषय पर उक्त प्रस्ताव की केंद्र मे पैरवी कर इसकी स्वीकृति कराने पर विचार करे जोकि बंगाली समाज के लिये न्यायसंगत होगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने की मांग बंगाली समाज द्वारा लम्बे समय से होती आ रही है जिसपर हम आशा करते है कि आप इसमें उचित कार्यवाही करते हुए इस प्रस्ताव पर अवश्य विचार करेंगे।                                   विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत करवाया कि बंगाली भाषा धीरे धीरे विलुप्त होते जा रही है जिसका मुख्य कारण है कि बंगाली भाषा मे किसी भी प्रकार का अध्ययन का कोई व्यवस्था नहीं है तो वही नई शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत मात्र भाषाओ को पाठ्यक्रम मे लाये जाने पर विशेष ध्यान दिया गया है एवं शिक्षण हेतु इन क्षेत्रों मे बंगाली शिक्षक की नियुक्ति किये जाना न्यायसंगत होगा।                             विधायक अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कहा श्री हरिचंद गुरुचंद छात्रवृति कोष की स्थापना कि गयी थी जिसमे बंगाली समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती थी लेकिन काफी समय से इसके मिलने मे कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसके समाधान करने की आवश्यकता है।          विधायक शिव अरोरा ने कहा बंगाली समाज के उत्थान हेतु आपके द्वारा रुद्रपुर मे 14.जुलाई 2023 को आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम मे बंग संस्कृति एवं इतिहास पर समर्पित बंग भवन ( जिला स्तर पर ) के निर्माण हेतु घोषणा की गयी थी जिसका निर्माण कार्य शीघ्र अतिशीघ्र जिला मुख्यालय रुद्रपुर मे कराया जाने का संज्ञान ले।

विधायक शिव अरोरा ने कहा सभी मांगे महत्वपूर्ण एवं व्यवहारिक है जिसपर आप संज्ञान लेकर कार्यवाही करे जिससे के लिये बंगाली समाज सदैव आपका आभारी रहेगा, ओर बंगाली समाज सदैव समर्पण भाव से भाजपा का पक्षधर रहा है वही भाजपा सरकार ने भी बंगाली समाज के लोगो को सरकार मे दर्जामंत्री के रूप मे स्थान देकर सम्मानित करने का कार्य किया है, यह चारो मागो मांगो पर उचित कार्यवाही करना न्यायसंगत होगा।            वही इन सभी मांगो को को सुनने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अश्वस्त किया कि बंगाली समाज को अनुसूचित जाति के दर्जे हेतु हम केंद्र सरकार मे इसकी पूरी पैरवी करेंगे जिससे बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा मिल सके।

वही बाकि की तीन मांगो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा वह तीनो मांगो को संबधित विभाग को भेजकर शीघ्र अतिशीघ्र समधान का प्रयास करेंगे ।                                                इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व मंडी चेयरमेन मंडी समिति रुद्रपुर के के दास, कार्तिक राय पूर्व मंडल अध्यक्ष शक्तिफार्म, राजकुमार साह प्रदेश अध्यक्ष बंगाली महासभा, सुदर्शन विश्वास जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, विजय मंडल पूर्व दर्जामंत्री,सीमा सरकार पूर्व चेयरमेन दिनेशपुर , अनादि मंडल, गणेश सरकार, हिमांशु सरकार, जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अशोक ढाली, रोहित मंडल किसान सेवा सहकारी समिति दिनेशपुर, तरुण दत्ता पूर्व जिला महामंत्री भाजपा, शिवकुमार राय आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!