Latest:
उत्तराखंड

जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को होना चाहिए गर्व,डीएम।विद्यालय के वार्षिकोत्सव का जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने किया शुभारंभ 

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका) – पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के वार्षिकोत्सव में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बतौर मुख्यातिथि प्रतिभाग किया। उन्होने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का शुभारम्भ किया।


वार्षिकोत्सव में सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गर्व होना चाहिए। उन्होने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सभी प्रान्तों के बच्चे एक साथ पढ़ते है जिससे संस्कृतियों का आदान-प्रदान भी होता है। उन्होने कहा कि विद्यालय बच्चों के पढ़ाई के साथ ही अन्य क्रियाकलापों पर भी विशेष ध्यान देता है जिससे बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आता है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ ही अन्य क्रियाकलाप भी अति आवश्यक है जिससे बच्चों का शारीरिक विकास के साथ ही मन-मस्तिष्क स्वस्थ्य रहता है। उन्होने बच्चों व शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाऐं दी तथा अभिभावकों से बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील भी की।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन जोशी ने सभी अतिथियों स्वागत किया व विद्यालय की वार्षिक प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बताया कि विद्यालय की स्थापना 1986 में हुई तब से विद्यालय लगातार बच्चों के शिक्षा के साथ-साथ सर्वागींण विकास के लिए अग्रसर है। उन्होने जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की सुविधा हेतु 24 वाशिंग मशीन देने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
वार्षिकोत्सव का आगाज सरस्वती व श्री गणेश वन्दना की शानदार प्रस्तुति से हुआ व बच्चों द्वारा सुन्दर भरतनाट्यम, राजस्थानी कालबेरिया नृत्य, पंजाबी नृत्य गिद्दा, योग व अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसकी सभी ने सराहना की।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, उप प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार विद्यार्थी, शिक्षक विनीत मिश्रा, संजीव सिंह, बीडी शर्मा, अजीत कुमार यादव, मोहन चन्द्र सुयाल, कुलदीप सिंह, गोपाल सिंह, सोनम सिंह, कमला परवाल, रश्मि सनवाल, संतोष ध्यानी सहित विद्यालय के छात्र-छात्रा व अभिभावक मौजूद थे।
————————

error: Content is protected !!