Latest:
उधमसिंह नगर

निकाय चुनाव:आपत्तियां लगाने में रुद्रपुर के लोग सबसे आगे।देखिए कहां कितने लोगों ने दर्ज कराई आपत्तियां

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। प्रदेश में होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए सरकार ने जहां आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं अब आपत्तियों का दौर चल रहा। ऊधमसिंहनगर में पिछले तीन दिन से चल लग रही आपत्तियों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है। अकेले रुद्रपुर के 167 लोगों ने वार्ड और निगम के लिए हुए आरक्षण पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।जिनकी सुनवाई 22 दिसंबर तक की जायेगी।

https://www.facebook.com/share/v/1Bhnf8kVVU/

देखिए पूरी लिस्ट

error: Content is protected !!