ऊधमसिंहनगर में बाढ पर सीएम धामी की नजर।अफसरों को दिए खटीमा में कैंप करने के आदेश। मंगलवार को करेंगे बाढ प्रभावित क्षेत्रों कि दौरा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। सोमवार को जनपद के खटीमा, नानकमत्ता और सितारगंज में आई भीषण बाढ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी नजर बनाए हुए हैं। सीएम ने देहरादून से ही अफसरों को बाढ प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर राहत बचाव पूरी मुस्तैदी से करने के आदेश दिए हैं,तो प्रभावितों को हर सम्भव मदद,खाने पीने की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को टनकपुर और खटीमा क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
सीएम के आदेश के बाद खटीमा में अफसरों ने डेरा डाल दिया है, जिलाधिकारी, एसएसपी, मंडलायुक्त और डीआईजी ने खटीमा पहुंचकर हालात की जानकारी ली है। डीएम उदयराज सिंह सुबह से ही खटीमा में जमें हुए हैं। पिछले 48 से हुई बारिश के बाद खटीमा सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। खटीमा में बाढ का पानी शहर में आठ आठ फिट भर गया था,तो हाईवे ने भी नदी का रुप ले लिया था, प्रशासन के मुताबिक 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है, हालांकि अभी किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है। बारिश रुकने के बाद बाढ के पानी में भी कमी आई है। जिससे प्रशासन ने राहत की सास ली है।