उत्तराखंड

रुद्रपुर में सीएम का दावा धराशाई, 80 प्रतिशत सड़कें नहीं हुई गढ्ढा मुक्त!लोनिवि पहले सोता रहा,अंत में कागजों में गढ्ढा मुक्त करदी सड़कें  सरकार की छबी को पलीता लगा रहा लोनिवि।आने वाले चुनाव में जनता पूछेंगी सवाल

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह प्रदेश में विकास की गंगा बहाने का भले ही दावा करते रहे हो, लेकिन सड़कों की हालत उनके शासनकाल में सबसे ज्यादा खराब हुई है,इसे जमीनी हकीकत है।सीएम ने 29 नबंर तक सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का जो आदेश दिया था,वह भी कागजों पर ही पूरा हुआ है।यह कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

ब्रह्रदेव से रम्पुरा को जोड़ने वाली सड़क का हाल

सरकार की मंशा को सबसे ज्यादा पलीता लोनिवि और सड़क बनाने वाले विभागों ने लगाया है। उदाहरण के लिए रुद्रपुर विधानसभा पर नजर डाल लो। शहर का वार्ड नंबर25 सबसे ज्यादा बदहाल है।इसकी मुख्य सड़कें ऐसी ही कि गढ्ढों में सड़क दिखाई देती है। लोनिवि विभाग जो पिछले काफी दिनों से कुंभकर्णी नींद सोए हुए था,उसने दो दिन पहले मुख्य सड़क का काम शुरू किया,जो आज भी अधूरा है, यूपी बार्डर से लगे इस क्षेत्र की बारदारी रोड,दो नबंर सड़क, रम्पुरा को जोड़ने वाली सड़क का बुरा हाल है। सड़कों में दो फिट के गड्ढे मौजूद हैं,एएनझा इंटर कालेज से कालौनी से तराई बिहार को जाने वाली सड़क भी बदहाल है। लोनिवि ने पिछले वर्ष वार्ड में जो सड़कें बनाई थी वह एक वर्ष से पहले ही बदहाल हो चुकी है, घटिया निर्माण सामग्री के चलते सड़कों की ऐसी हालत होना मुख्य बजह बताई जा रही है। यही हाल भूरारानी , ट्रांजिट कैंप,खेड़ा,संजय नगर,फुलसंगा समेत अन्य क्षेत्रों की भी, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की हालत भी बहुत ज्यादा बेहतर नहीं है।

यूपी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क 

सीएम पुष्कर सिंह धामी दो पहले ही सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने के आदेश दे चुके हैं, लेकिन लोनिवि विभाग पहले एक माह तक तो नींद में रहा, इसके बाद विभाग ने उन सड़कों पर काम शुरू किया,जो पहले से ही ठीकठाक थी,उनपर पैसा बचाने के लिए लीपापोती कर दी गई, जबकि जो सड़कें बदहाल थी, उनपर ध्यान नहीं दिया गया।

तराई बिहार में बारदरी रोड, एएनझा इंटर कालेज को जाने वाली मुख्य सड़क 

जानकारों की मानें तो विभाग में पसरा भष्टचार सरकार की छबी को धूमिल कर रहा है। यदि सड़कें गढ्ढा मुक्त नहीं हुई तो आने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों से ज्यादा सवाल जरुर करेगी। पार्टी को इसका खामियाजा भी भुगतना पढेगा।

 

error: Content is protected !!