सीएम का पूर्व निजी सचिव लाखों की धोखाधड़ी में गिरफ्तार।राजस्थान से हुई गिरफ्तारी।यूपी,उत्तराखंड,राजस्थान में है आधा दर्जन केस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। पंजाब व हरिद्वार के दवा कारोबारियों को -उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में दवा आपूर्ति का ई-टेंडर दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव प्रकाश चंद्र उपाध्याय उर्फ पीसी उपाध्याय को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। उपाध्याय और उनके सहयोगियों के विरुद्ध दून की नगर कोतवाली में करोड़ों की धोखाधड़ी के चार मुकदमे दर्ज हैं। यही नहीं, आरोपितों पर उत्तर प्रदेश व राजस्थान में भी करोड़ों की धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। ऐसे ही दूसरे मामले में पीसी उपाध्याय के मुख्य सहयोगी सौरभ वत्स उर्फ सौरभ शर्मा को राजस्थान पुलिस ने बुधवार देर रात भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया। जब यह सूचना दून पुलिस को मिली तो पुलिस ने यहां उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित सौरभ वत्स को दून पुलिस बी-वारंट पर देहरादून लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए टीम राजस्थान भेज दी गई है। गिरोह के चार अन्य सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
सेक्टर-सात हरिद्वार निवासी शिकायतकर्ता रामकेवल ने नौ मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव पीसी
उपाध्याय, सौरभ वत्स व उसकी पत्नी नंदिनी वत्स, चालक शाहरुख खान, महेश माहरिया और सोनक माहरिया के विरुद्ध 52 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी जेआर फार्मास्यूटिकल सिडकुल हरिद्वार में दवा फैक्ट्री है। वर्ष 2022 में उनके पूर्व परिचित पटियाला (पंजाब) निवासी धीरज ऋषि ने उनकी मुलाकात देहरादून निवासी सौरभ वत्स उर्फ सौरभ शर्मा से कराई। सौरभ वत्स ने खुद को उत्तराखंड सचिवालय में विशेष कार्याधिकारी पद पर कार्यरत बताया। एक दिन सौरभ ने उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री के पूर्व निजी सचिव पीसी उपाध्याय से मुख्यमंत्री कार्यालय में करवाई। इसी दौरान सौरभ ने रामकेवल को दवा का ई-टेंडर दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद सौरभ ने पत्नी नंदिनी वत्स, चालक शाहरुख खान वह सहयोगी महेश व उसके बेटे से मुलाकात कराते हुए कहा कि पूरी बातें यह लोग समझा देंगे। आरोप है कि गिरोह ने ई-टेंडर दिलाने के नाम पर उनसे 52 लाख की धोखाधड़ी की थी। पीसी उपाध्याय उसके साथी सौरभ वत्स के खिलाफ राजस्थान के भीलवाड़ा में पिछले दिनों 1.15 करोड़ की ठगी का मुक़दमा दर्ज हुआ था। राजस्थान पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार कर लिया।