Latest:
उधमसिंह नगर

धान खरीद की समय रहते तैयारी करें पूरी,डीएम। कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित, बोले लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई।

नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)।-कलेक्ट्रेट सभागार में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत धान खरीद की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि धान खरीद हेतु सभी संबंधित विभाग समय से तैयारियां पूर्ण कर लें, लापरवाही करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान खरीद का कार्य शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने उपजिलाधिकारियों व क्रय एजेंसियों को किसानवार व ग्रामवार सूची अपडेट करने के निर्देश दिए। गत वर्षों में धान क्रय के समय आई समस्याओं की जानकारी लेते हुए श्री सिंह ने पीसीयू प्रबंधक को धनराशि व अन्य मदों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को क्रय एजेंसियों व धान क्रय केन्द्रों की तैयारियों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों में साफ-सफाई, कांटा-बांट, परिवहन, हैंडलिंग, कम्प्यूटर, आर्द्रतामापी यंत्र, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सभी धान खरीदी केन्द्रों व राइस मिलर्स का पंजीकरण सत्यापन 27 सितंबर से पहले कर लें, निरीक्षण के समय अनियमितता पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिले में बारदाना की उपलब्धता की जानकारी ली तथा धान क्रय के समय बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान भंडारण हेतु गोदाम में उचित व्यवस्था पहले ही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को आसानी से पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाये और धान विक्रय हेतु किसानों के पंजीयन में कोई भी समस्या आने पर उसका निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को आहूत की जाएगी उन्होंने कहा कि शासन स्तर के विषयों से संबंधित यदि कोई समस्याऐं हों तो जिला प्रशासन को समीक्षा बैठक के दौरान ही अवगत कराएं ताकि उनका ससमय निराकरण किया जा सके और धान खरीद में कोई समस्या न आए।
बैठक में आर.एफ.सी. कुमाऊं बी0एल0 फिरमाल, निदेशक मंडी आर डी पालीवाल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, संयुक्त मजि0 गदरपुर आसिमा गोयल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कौस्तुभ मिश्र, गौरव चटवाल, उपनिदेशक मंडी निर्मला बिष्ट, पीसीयू प्रबंधक धीरज कुमार सैनी, सहायक निबंधक सहकारी समितियां सुमन कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!