संस्पेश खत्म,उत्तराखंड के दो सीटों पर कांग्रेस ने प्रत्याशियों का किया ऐलान। नैनीताल-ऊधमसिंहनगर से महेंद्र पाल, हरिद्वार से पूर्व सीएम हरीश रावत लड़ेंगे चुनाव। दोनों सीटों पर मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। लंबे इंतजार के बाद आखिर कांग्रेस ने उत्तराखंड की दो बड़ी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर सस्पेंस खत्म कर दिया है।
कांग्रेस की ताजा सूची में नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद एडवोकेट महेंद्र पाल और हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत को टिकट दिया गया है। हरिद्वार सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत अपने पुत्र को चुनाव लड़ाना चाहते थे, लेकिन हाईकमान ने उनका प्रस्ताव ठुकराकर उन्हें स्वयं प्रत्याशी बनाया है, जिससे हरिद्वार सीट पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच मुकाबला होगा,इधर नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर महेंद्र पाल के उतरने से मुकाबला कड़ा होने के कयास लगाए जा रहे हैं, महेंद्र पाल इस सीट पर दो बार सांसद रहे हैं।