रुद्रपुर में कांग्रेस नेत्री मीना ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ भोले भक्तों का किया स्वागत
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष,पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने क्षेत्र के लोगों को महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी हैं,इधर मंगलवार को सुबह श्रीमती शर्मा ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर लौट रहे सैकड़ो कांवड़ियों का काशीपुर रोड पर भव्य स्वागत किया,
https://www.facebook.com/share/v/15zmMppDHP/
इससे पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गावा,महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सीपी शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सौरभ चिलाना,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, सतीश कुमार,बाबू विश्वकर्मा,सुनील आर्य, सहित दीपक शर्मा और अरविंद सक्सेना आदि ने जाफरपुर से ट्रांजिट कैंप तक विभिन्न स्थानों पर लगे पंडालों में पहुंचकर हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर लौट रहे कावड़ियों का भव्य स्वागत किया, सभी कांग्रेस नेताओं ने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की, उन्हें फूलमालाएं पहनाई,और फल वितरित कर उनका स्वागत किया, इस दौरान प्रेम आश्रम जाफरपुर सहित दानपुर,भगवानपुर, एलाइंस कॉलोनी गेट,गल्ला मंडी, सिटी क्लब, से लेकर ट्रांजिट कैंप तक विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस नेताओं द्वारा कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर सभी ने महाशिवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी, और कहा कि हमारा क्षेत्र कौमी का एकता का गुलदस्ता है,और सभी मिलजुल कर क्षेत्र के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें ।