रुद्रपुर में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका।व्यापारी व कांग्रेस नेता थाम सकता है भाजपा का दामन
नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में कांग्रेस में मची भगदड़ के बीच व्यापार मंडल का एक बड़ा चेहरा जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकता हैं।
https://www.facebook.com/share/v/182FVrB7W3/
https://www.facebook.com/share/v/189j7Fv8yg/
https://www.facebook.com/share/v/15VpkJfGmL/
जी हां बड़ी खबर रुद्रपुर से आ रही है जहाँ नगर निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा जो की पूर्व में व्यापारियों के हित के लिए हमेशा संघर्षरत रहा है और जमीन से जुड़कर व्यापारियों के लिए हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनकी हर समस्या के समाधान को पूरी गम्भीरता से निदान कराने की कोशिश करते हैं अब वहां व्यापारी नेता जो कि लंबे समय से कॉग्रेस के साथ जुड़कर उनकी नीतियों को अग्रसर कर हाथ को मजबूत किये थे वही आपको बता दें कि यह व्यापारी नेता दिन रात व्यापारियों की सेवा के लिए अग्रसर रहते हैं और कहीं ना कहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व किच्छा विधायक के करीबी भी माने जाते हैं लेकिन अब कहीं ना कहीं यहाँ व्यापारी नेता रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा व नगर निगम चुनाव में महापौर प्रत्याशी विकास शर्मा की कार्यशैली से प्रभावित होकर अब वहां कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले हैं जिससे नगर निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगने वाला है देखना होगा कि यह व्यापारी नेता कब तक भाजपा का दामन थामते हैं।