रुद्रपुर में कांग्रेस को लगेगा जोरदार झटका!कई पार्षद व वरिष्ठ नेता दे सकते हैं इस्तीफा।थाम सकते हैं भाजपा का दामन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। नैनीताल ऊधमसिंहनगर संसदीय पर मतदान से पहले रुद्रपुर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने की आहट नजर आ रही है। खबर यह की कई निवर्तमान पाषर्द और पदाधिकारी कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम सकते है।अगर यह खबर सही निकली तो कांग्रेस को चुनाव से पहले ऊधमसिंहनगर में बड़ा झटका साबित होगी। खबर है कि सभी उपेक्षा से आहत होकर यह कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं,जिसकी पूरी पटकथा भी तैयार हो गई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में यूं तो कांग्रेस प्रत्याशी पहले से ही काफी कमजोर है, जिसके पीछे पार्टी की गुटबाजी घी डालने का काम कर रही है, लोकसभा चुनाव के नामांकन के बाद की बात तो पार्टी के की पाषर्द,बड़े नेता नामांकन से लेकर अब तक कहीं नजर नहीं आ रहे,यह नेता कहा और पार्टी की बैठकों में क्यों नहीं आ रहे यह जानने या उन्हें मनाने की कोशिश संगठन ने आज तक नहीं की है। संगठन यदि चाहता तो उन्हें मनाया जा सकता था, लेकिन पार्टी संगठन ने इसका प्रयास नहीं किया,बताया जा रहा कि संगठन की हठधर्मिता और उपेक्षा आहत होकर यह कदम उठाने जा रहे हैं। यदि सूत्रों से मिली यह खबर सही साबित हुई तो फिर रुद्रपुर के साथ ही पूरे जनपद में यह कांग्रेस के लिए बड़े घाटा साबित होगा।पूरे लोकसभा क्षेत्र में रुद्रपुर ही एक ऐसी विधानसभा है जहां सबसे ज्यादा मतदाता हैं,तो कांग्रेस यह सबसे ज्यादा कमजोर है। यह हाल तब है जब जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष की गृह विधानसभा है। विधायक शिव अरोरा भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को इस बार रुद्रपुर में कांग्रेस से एक लाख ज्यादा वोटों से जिताकर भेजने का दावा करते देखे गए हैं। यदि का कांग्रेस में भगदड़ मची तो उनका यह दावा सच साबित होगा।