स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने किया नमन
रचना राठौर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 35 राजीव नगर रुद्रपुर में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में ही देश को संचार क्रांति मिली थी। पूर्व विधायक प्रत्याशी मीना शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी के कार्यकाल में ही देश में हजारों इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई और युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ संचार क्रांति की जानकारी मिली राजीव गांधी न सिर्फ कांग्रेस के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव नगर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के साथ प्रदेश महिला उपाध्यक्ष मीना शर्मा गोपाल भसीन,दीपा राय,हरीश राय, अशोक मण्डल, विकास विश्वास, उमर खान, नवीन खेतवाल सतीश कुमार, बाबु विश्वकर्मा, निसार खान, राधेश्याम बंसल, सुमित राय अजित सिंह आदि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे