Latest:
उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव,उत्तराखंड में कांग्रेस का संस्पेश बरकरार।दावेदारी करने वाले भी पसोपेश में।दूसरी लिस्ट में भी उत्तराखंड के किसी दावेदार का नहीं हुआ ऐलान

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। देश में होने जा रहे लोकसभा सभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस भाजपा से पिछड़ गई है। भाजपा जहां अपनी पहली लिस्ट में 150 के करीब प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है,तो कांग्रेस अपनी दोनों लिस्ट में अभी तक महज 49 प्रत्याशियों का ही ऐलान कर पाई है। उत्तराखंड की पांच सीटों पर भी अभी संस्पेश बरकरार है।

उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं, पिछली बार भाजपा ने सभी सीटों पर जीत का परचम लहराया था,तो इस बार एंटी इंकम्वेसी होने का दावा करके कांग्रेस को कुछ उलटफेर की उम्मीद थी, लेकिन टिकट वितरण में देरी करके कांग्रेस हाईकमान पार्टी के दावेदारों के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है।

एक तरफ भाजपा के प्रत्याशी अपनी तैयारी पूरी करने में जुटे हैं, उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, वहीं अभी कांग्रेस से किस सीट पर कौन दावेदार होगा इसका भी पता नहीं चल पाया है।

यह हाल तब है जब उत्तराखंड में कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला होना है, राज्य में कांग्रेस को किसी के साथ गठबंधन भी नहीं करना है, इसके बाद पार्टी हाईकमान का प्रत्याशी घोषित करने पसीना छूट रहा है।

जानकारों की मानें तो पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव लडने से बच रहे हैं,और जो दावेदार हैं, उनमें भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ खड़े होने का मादा हाईकमान को नजर नहीं आ रहा है,यही बजह है कि कांग्रेस हाईकमान उत्तराखंड की पांच सीटों को लेकर कुंडली मारे बैठा है।

 

error: Content is protected !!