रुद्रपुर में दलित वस्ती का रास्ता बंद करने की साजिश! कांग्रेस के बड़े नेता का नाम ले रहे लोगों। पुलिया बनाने गए पीडब्ल्यूडी अधिकारियों का हुआ विरोध।भाजपा नेता सुशील यादव बोले नहीं बनने दी जायेगी पुलिया।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)।शहर में सोनिया होटल के निकट कल्याणी नदी पर पुलिया बनाने गए पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम को देखकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लोगों के हंगामे के चलते फिलहाल पुलिया का निर्माण रोक दिया गया। लोगों ने एक बड़े कांग्रेसी नेता और होटल स्वामी को फायदा पहुंचाने व वस्ती की रास्ता बंद करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
गुरुवार को पीडब्ल्यूडी के अफसर पुलिया निर्माण के लिए जेसीबी लेकर नैनीताल रोड के निकट सोनिया होटल के पास पहुंच गए। जेसीबी से खुदाई होते देख भारी मात्रा में लोग एकत्र हो गया। लोगों ने हंगामा शुरू किया तो मौके पर पुलिस और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। इधर मौके पर पहुंचे भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुशील यादव कहा कि 50 मीटर के दायरे में तीन पुलिया बनी हुई है, चौथी बनाने की क्या जरूरत है। लोगों ने इसकी मांग भी नहीं की है। जिसपर पीडब्ल्यूडी विभाग ने चंद्रपाल नाम के व्यक्ति के द्वारा पुलिया बनाने का पत्र देने की बात कही, लोगों का कहना था कि इस नाम का कोई व्यक्ति उनके मोहल्ले में ही नहीं,एक साजिश के तहत होटल स्वामी को फायदा पहुंचाने के लिए पुलिया निर्माण किया जा रहा है, जिसके बाद उनकी मुख्य सड़क को बंद कर दिया जायेगा। रम्पुरा में करीब 30 हजार की आबादी है।
लोगों ने कहा कि पुलिया निर्माण किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर बड़े नेताओं के न पहुंचने से लोगों उन्हें कोशते नजर आए।
भारी विरोध के चलते फिलहाल पुलिया निर्माण का काम रोक दिया गया है।