Latest:
उत्तराखंड

कांस्टेबल नरेश जोशी को मिलेगा जीवन रक्षक पदक।राज्य स्थापना दिवस पर सूबे के राज्यपाल करेंगे प्रदान।ट्रांजिट कैंप में अक्टूबर 2022 हुए सिलेंडर कांड में जांबाजी दिखाने पर मिलेगा पदक

रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर कोतवाली में वाहन चालक के पद पर तैनात आरक्षी नरेश जोशी को राज्य स्थापना दिवस पर जीवन रक्षक पदक से राज्यपाल सम्मानित करेंगे। उत्तराखंड में राष्ट्रपति से मिलने वाला जीवन रक्षक पदक पाने वाले नरेश अकेले जवान है।

अक्टूबर 2022 में ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में हुई गैस रिसाव की घटना फाइल फोटो और डीजीपी अशोक कुमार का एफबी पर ट्यूट 

गौरतलब है अक्टूबर 2022 में रुद्रपुर के ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में एक काबाड की दुकान में रखे पुराने सिलेंडर से गैस रिसाव होने से बड़ी संख्या में लोग बेहोश हो गए थे, सिलेंडर की गैस रिसाव होने से हुई इस घटना से लोगों में दहशत फ़ैल गई थी। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, बताया जा रहा कि आरक्षी नरेश जोशी उस समय ट्रांजिट कैंप थाने में ही तैनात थे, उन्होंने जबाजी दिखाते हैं अकेले ही सिलेंडर को अपने कंधे पर रखकर आबादी क्षेत्र से दूर लेजाकर फेंका था,जिसे बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मिट्टी में दबाने का काम किया था।बताते हैं कि सिलेंडर में क्लोरीन गैस भरी हुई थी, जिसके रिसाव से लोगों के बेहोश होने से दहशत फ़ैल गई थी,हर कोई सिलेंडर के आस-पास जाने से डर रहा था, लेकिन नरेश जोशी ने लोगों की जान बचाने को अपनी जान की बाजी लगा दी थी,इस दौरान राहत बचाव कार्यों में जुटे नरेश जोशी समेत कई पुलिस कर्मियों की भी हालत बिगड गई थी, जिन्हें बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, घटना के बाद नरेश जोशी की जमकर तारीफ हुई थी,वह तत्कालीन एसएसपी ने उनका नाम जीवन रक्षक पदक के लिए गृहमंत्रालय भेजा था,जहां से उन्हें जीवन रक्षक पदक मिलने की मंजूरी मिल चुकी है। बताया जाता कि जीवन रक्षक पदक राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किया जाता है। यह पदक देश में गिने-चुने लोग को ही मिलता है, लेकिन रुद्रपुर कोतवाली में तैनात आरक्षी नरेश जोशी को यह पदक मिलेगा।
उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस पर 14 पुलिस कर्मियों को राज्यपाल सम्मानित करेंगे, लेकिन जीवन रक्षक पदक पाने वाले नरेश अकेले जवान होंगे,बाकी जवानों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा।

error: Content is protected !!