Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में घूसखोर चौकी इंचार्ज गिरफ्तार। एक लाख की रिश्वत लेते विजिलेंस ने दबोचा

नरेन्द्र राठौर(खबर धमाका)। विजिलेंस टीम ने आईएसबीटी देहरादून के चौकी इंचार्ज को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ने यह कार्रवाई एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर की।

https://www.facebook.com/share/v/1AX8786jXf/

https://www.facebook.com/share/p/16PVKLe7ZZ/

https://www.facebook.com/share/v/1AeQGkbVpL/

विजिलेंस एसपी मिथलेश कुमार के मुताबिक शिकायत कर्ता ने शिकायत की कि उसके दोस्त व अन्य तीन लोगों के खिलाफ जावेद नाम के व्यक्ति ने बजांरावाला देहरादून में भूमि विवाद से संबंधित एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिसकी जांच आईएसबीटी इंचार्ज देवेश खुगशाल, के पास है। चौकी इंचार्ज ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें लगाकर बंद करने का भय दिखाकर उक्त जाँच से उसके दोस्तो का नाम हटाये जाने के लिए 5 लाख रुपए रिश्वत की माँग की थी। शिकायतकर्ता एवं उसके दोस्त रिश्वत नही देना चाहते है तथा चौकी प्रभारी के विरूद्ध कार्यवाही चाहते है।शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून ने गोपनीय जाँच किये जाने पर प्रथम दृष्टया सही पाये जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया। टीम ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बुधवार को चौकी प्रभारी आईएसबीटी थाना पटेलनगर देहरादून एसआई देवेश खुगशाल, को शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगी।
निदेशक सतर्कता डॉ वी मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 नंबर पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

error: Content is protected !!