Latest:
उधमसिंह नगर

एक्शन में कप्तान, यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कसेगा शिकंजा।।परिवहन विभाग के साथ मिलकर काम करेगी पुलिस।ई-रिक्शा और टैम्पो संचालन का रुट होगा तय

नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। रुद्रपुर में बे-पटरी हो चुकी यातायात व्यवस्था जल्द सुधरी नेर आयेंगी, इसके लिए यातायात व्यवस्था में बाधक बने ई-रिक्शा और टैम्पो के रुट तय होगे,तो अवैध रूप से चल रहे वाहन और मनमानी करने वाले वाहन सीज किए जायेंगे। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बुधवार को इसको लेकर एआरटीओ और पुलिस विभाग के यातायात अधिकारियों के साथ बैठक रणनीति पर विचार करने के बाद आदेश जारी कर दिया है।
रुद्रपुर में यातायात व्यवस्था का हाल किसी से छिपा नहीं है,अटरिया रोड से कोतवाली तक सुबह से शाम जाम ही जाम रहता है, जिससे हादसे हो रहे तो लोगों का कीमती समय भी बर्बाद होता है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बुधवार यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अपने आफिस में बैठक की, जिसमें एआरटीओ और यातायात विभाग के अधिकारी शामिल हुए, बैठक में तय हुआ कि ई-रिक्शा और टैंपो वाहनों का रुट और अड्डे तय किए जायेंगे। अवैध रुप से चल रहे वाहनों के साथ ही नियम तोड़ने वाले वाहन सीज होंगे। एसएसपी ने एआरटीओ को वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर भी अंकुश लगाने का सुझाव दिया।

error: Content is protected !!