अम्बेडकर पार्क की दुर्दशा से भड़का दलित समाज। मांगों को लेकर पार्क में धरना,आर-पार की लड़ाई का ऐलान
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। रुद्रपुर में गांधी पार्क के पास स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क से अतिक्रमण हटाने एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर दर्जनों लोगों ने मंगलवार को अम्बेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने पार्क में ठेलियों को हटाकर सौंदर्यीकरण करने, पार्क में बाबा साहब डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने, पार्क की सफाई नियमित रूप से करने, पार्क में हाईमास्ट लाईट लगाये जाने, क्षतिग्रस्त पार्क का पुननिर्माण एवं चारों ओर छायादार पौधे एवं फुलवारी की व्यवस्था करने, पार्क में गेट लगाने और चाहरदिवारी में रंग रोगन कराने की पुरजोर मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पार्क की दुदर्शा नहीं सुधारी गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन कारियों का कहना था कि पार्क से अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी है लेकिन प्रशासन उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रहा है। हर बार झूठा आश्वासन दिया जाता है। अब आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। धरना प्रदर्शन की सूचना पर नगर निगम की सहायक नगर आयुक्त शिप्रा जोशी वार्ता के लिए मौके पर पहुंची उन्होंने प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि मामले को लेकर शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से वार्ता करके समस्या का समाधान निकाला जायेगा। इससे पूर्व मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने भी प्रदर्शनकारियों से वार्ता की और उन्हें आश्वासन दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, बसपा नगर अध्यक्ष राजकुमार, पूर्व पार्षद रंजीत सागर, सतपाल ठुकराल, जितेंद्र सागर, राजकुमार सागर, दीपक सागर, विजय पाल एडवोकेट,मिंटू सागर, विशाल मेहरा, सुशील कुमार, राजपाल नगर अध्यक्ष भीम आर्मी, शैलेन्द्र कोली, चंदन सागर, सुरेश गौतम,मिलन सागर, रविन्द्र सागर आदि शामिल थे।