बहु ने भाई के साथ ससुर से ठगे 47.50 लाख एक करोड़ रुपए की कि थी मांग पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
नरेन्द्र राठौर (खबर धमाका)। महानगर में एक विवाहिता द्वारा विवाह के कुछ दिनों बाद ही अपने भाई के साथ मिलीभगत कर ससुर को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया गया और झूठे मुकदमें में फंसाकर एक करोड़ की मांग करने लगे। विवाहिता ने ससुर से 47.50 लाख रूपये भी वसूल लिए। उनकी हरकतों से तंग आकर पीड़ित ने एसएसपी के समक्ष गुहार लगाई। जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दर्ज रपट में पुष्कर का कहना है कि वह क्षेत्र का प्रतिष्ठित व्यापारी हूँ। उसकेे पुत्र का विवाह पलक पुत्री प्रवीन गुप्ता निवासी ग्वाल पहाडी गुरुग्राम ;हरियाणाद्ध के साथ 26 जून 2023 को हुआ था। आरोप है पलक विवाह के कुछ दिनों बाद ही अपने पति एवं परिवार के अन्य लोगों के साथ झगड़ा फसाद करने लगी जिस पुत्र पलक के साथ परिवार से अलग हो गया। इसी दौरान पलक व उसका भाई वन्दित गुप्ता दोनों मिल कर उस पर दबाव बनाते हुए कहने लगे कि अच्छी आर्थिक स्थिति देख कर पलक की शादी तुम्हारे बेटे के साथ की है। हमें े एक करोड रूपये दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को झूठे केस में फँसा कर बरबाद कर देंगे। पलक अपने भाई वन्दित गुप्ता के कहने पर उसे ब्लैकमेल करने लगी। पुष्कर का कहना है दोनों एक करोड की मांग को लेकर उसके खिलाफ छेडछाड व रेप का झूठा आरोप लगाकर मुकदमा लिखाने की धमकी देने लगे। छेडछाड व रेप के केस में झूठा फँसाने के डर को देखते हुए इन दोनों की मांग पर 17 लाख 50 हजार रूपये 15 दिसम्बर 2023 को ट्रांसर्फर कर दिये इसके बाद पलक व वन्दित का लालच और बढ़ गया और वह दोनो धमकाने लगे तो 5-5 लाख रूपये दो बार व 10 लाख रूपये एक बार पलक व वन्दित गुप्ता को नगद दिये। आरोप है कि वन्दित गुप्ता व पलक उसे उसका और बेटे का मर्डर कर देंने की धमकी देने लगे। 12 मार्च 204 को 10 लाख रूपये वन्दित गुप्ता व पलक को नगद और दिये। पुष्कर का कहना है पलक व वन्दित आपस में षडयन्त्र रच कर करीब 47 लाख 50 हजार रूपये छेडछाड व रेप का झूठा आरोप लगाकर मुकदमें में फँसा कर जेल भेजने की धमकी दे कर वसूल चुके है। उनके द्वारा पैसे वसूलने का षडयन्त्र रचने में इनके पिता प्रवीन गुप्ता का भी साथ है। यह लोग मुझे अभी भी छेडछाड व रेप का झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने और समाज में प्रतिष्ठा को खराब करने का डर दिखा कर 3 करोड रूपये की मांग कर रहे हैैं जिससे वह काफी भयभीत हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।