उधमसिंह नगर

ऊधमसिंहनगर में एक्शन में डीडीए।चार कालौनियों में चला बुलडोजर।दीवार तोड़ी, रास्ते उखाड़ें। जयनगर क्षेत्र में धड़ल्ले से विकसित हो रही अवैध कालौनी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर अवैध कालोनियों विकसित कर रहे विल्डरो के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण एक्शन में गया है। विभाग ने जयनगर क्षेत्र और काशीपुर में चार अवैध कालोनियों पर बुल्डोजर चला दिया। विभाग की कार्रवाई से अवैध कालोनियां विकसित कर करोड़ों के बारे न्यारे कर रहे बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। जयनगर,काली नगर, नेता नगर और विजयनगर में बड़ी संख्या में अवैध कालौनी काटे जाने की खबर समाने आ रही है।

गुरुवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, द्वारा अनाधिकृत कालोनियों जिनके विरूद्ध नियमानुसार ध्वस्तीकरण आदेश पारित है, के विरूद्ध गुरुवार  को रूद्रपुर एवं काशीपुर में विभिन्न जगहों पर राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं प्राधिकरण की टीम द्वारा कार्यवाही की गई। रूद्रपुर में ग्राम नेता नगर/विजय नगर में 02 अनाधिकृत कालोनियों एवं काशीपुर में ग्राम नीझडा, तहसील काशीपुर में 02 कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पन्न की गई । रूद्रपुर अन्तर्गत तहसीलदार रूद्रपुर श्री दीपक कुटौला के नेतृत्व में पुलिस बल एवं प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ कार्यवाही सम्पन्न की गई । काशीपुर में संयुक्त सचिव/उपजिलाधिकारी  अभय प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं प्राधिकरण टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही सम्पन्न की गई । उपाध्यक्ष, श्री रूहेला द्वारा अनाधिकृत कालोनियों आदि के विरूद्ध भविष्य में भी कार्यवाही गतिमान रहने हेतु अवगत कराया गया एवं आमजन /कालोनाईज़रों से यह अपील की गयी कि विधिवत मानचित्र/तलपट मानचित्र स्वीकृत किये जाने के उपरान्त ही निर्माण/विकास की कार्यवाही करें। साथ ही साथ जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा आमजन से यह भी अनुरोध किया जाता है कि भूखण्ड को क्रय करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि उक्त कालोनी का विधिवत मानचित्र प्राधिकरण से विकासकर्ता/विक्रेता द्वारा स्वीकृत करवाया गया हो, ताकि वे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचे रहें। प्राधिकरण की ओर से अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता एवं अन्य प्राधिकरण कर्मचारी भी आज की कार्यवाही में सम्मिलित रहे।

इधर विभागिए अधिकारियों ने बताया कि अवैध कालोनियों के चिन्हिकरण का काम चल रहा है। शीघ्र ही अन्य कालौनियों में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी

error: Content is protected !!