पोटली में शव,ओवरलोड डंफर का करम! रोड पार कर रही महिला को डंफर ने कुचला। जनपद में यमराज बनकर दौड़ रहे ओवरलोड डंफर पर सिस्टम ने मूंदी आंखें
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर यूं यमराज बनकर घूम रहे ओवरलोड डंफर अब किसकी जिंदगी निगल लें, यह तो यमराज भी नहीं जानते होंगे। लेकिन सिस्टम इसके बाद भी इन डंपरों पर आंखें मूंदे हुए हैं।
शहर के निकट एन एच 74 पर बगबाडा के पास शुक्रवार की प्रातः दर्दनाक, खतरनाक और हिला देने वाला हादसा हुआ। बताया जा रहा कि ओवरडोज डंफर ने सडक पार कर रही एक महिला को टक्कर मारकर दी, जिसके बाद डंफर उसके शव को घसीटता हुआ ले गया। मौके पर सिर्फ महिला का एक पैर,सिर और कुछ हिस्से मिले हैं जिन्हें पुलिस ने पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला कौन थी यह अभी पता नहीं चल सका है।
जनपद में ओवरलोड डंफर आए दिन ऐसे खतरनाक हादसे कर रहे। सड़कों पर पांच सौ से लेकर 600 कुतंल तक माल लेकर दौड़ने डंफर को मानो सिस्टम ने खुली छूट दे रखी है।
यह तब है,जब जिले में हर दिन डंफर लोगों को मौत हो की मुंह में धकेल रहे हैं,