भीमताल झील में मिला वन रेंजर का शव।14 दिन से थे लापता। तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डिबीजन में थे तैनात
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। दो सप्ताह से लापता तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर डिबीजन रेंजर हरीश चंद्र पांडेय का शव 14 दिन बाद भीमताल झील से बरामद हुआ है। पांडेय 29 नंबर को घर से गश्त पर जाने की बात कहकर निकले थे। वापस न लौटने पर परिजनों ने मुखानी थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। लापता होने से पहले रेंजर अपना फोन घर के बाहर खड़ी कार में छोड़ गए थे। जिससे उनके गायब होने का रहस्य गर्मा गया था।
बुधवार को भीमताल थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह विष्ट को सुचना मिली थी की झील में एक शव उतरा रहा है, सूचना पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे, शव की पहचान उनके जेंव में मिले पर्स व फोटो से रेंजर पांडेय के रुप में हुई। बताया जा रहा कि रेंजर पिछले काफी दिनों से काफी तनाव में थे।गायब होने के बाद पुलिस द्वारा वन कर्मियों से पूछताछ की गयी, जिसमें पता चला कि उनकी रेंज में सागौन के 12 पेंड काटे गए थे, जिसकी जांच चल रही थी, जिससे वह काफी तनाव में थे।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।