कोविड काल में हुए राशन घोटाले की जांच की मांग समाजसेवी ने एडीएम नजूल को सौंपा नौ सूत्रीय ज्ञापन
नरेन्द्र राठौर/रुद्रपुर(खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में कोविड काल के दौरान हुए राशन घोटाले की फिर जांच की मांग उठी है। रम्पुरा क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार सागर ने इसको लेकर एडीएम नजूल को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कर जांच करके दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इन बिन्दुओ पर की जांच की मांग
1. जो राशन वर्ष 2020 के (कोविड-19 काल खण्ड में) माह जून, अक्टूबर नबम्बर में लाभार्थीयो को वितरित नहीं किया गया।
2.प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत निःशुल्क लाभार्थी को प्राप्त होने वाले खाद्यान्न हेतु जारी शासनादेश का अवलोकन करते हुए उक्त योजना का सफल क्रियान्वयन किये जाने में किस जगह विफलता प्रकाश में आई और इस हेतु कौन उत्तरदायी है। और उसके विरूद्ध क्या कार्यवाही हुई है।
3. यह किसी के द्वारा लापारवाही की गई है या किसी की मिलीभगत से इस राशन की सिफ्टिंग करके इसको खुर्द बुर्द / कालाबाजारी किये जाने।
4. इस राशन को रूद्रपुर गोदाम में आने से पूर्व गायव किये जाने।
5. पूर्व में की गई सभी जाँच/कार्यवाहीयो प्रकरण में सम्मलित व्यक्तियो के साथ मिलीभगत कर इनको बचाने के उददेश्य से जाँच/कार्यवाहीयो को प्रभावित करने और जॉच में लिपा पोती किये जाने एवं पूर्व की जॉच उचित निष्कर्ष नही पहुँचने की
6. तथा पूर्व की जाँच को गलत दिशाओ में ले जाने
7. इस राशन को किसी के द्वारा खुर्द बुर्द / कालाबाजारी/तश्करी करने के पश्चात् साक्ष्यो का विलोपन करने (चुकि प्रकरण अति पाना 2020 का है)
8. इस राशन को जनपद ऊधम सिंह नगर के किसी अन्य गोदाम में स्थानान्तरित कर इसकी कालाबाजारी करने यह राशन उपभोक्ताओं हेतु रूद्रपुर के गोदाम में जिस जगह / कार्यालय / उपक्रम से आना था वहा से किसी के द्वारा गलत निति के तहत अन्य जगह स्थानान्तरित गबन किये जाने कि सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता चूंकि सागान रूप से (कोविड-19 काल खण्ड में) लाभार्थीयो को राहत प्रदान करने हेतु इस योजना को सभी पात्रो लामार्थीयो के लिये संचालित किया गया था तो एक सामान एवं निति के तहत संचालित कल्याणकारी योजना से सभी लाभार्थीयो को इसका लाग मिला परन्तु रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर के कतिपय लाभार्थी इस योजना से वंचित कैसे रह सकते है लोक महत्व के लिये जाँच हेतु यह अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रश्न है।
साथ ही यह राशन जिस गोदाम/कार्यालय/ उपक्रम से आया था क्या ये रूद्रपुर एवं जनपद के किसी अन्य गोदाम को आज की तिथि तक प्राप्त हुआ है अथवा नहीं। अथवा जहाँ से ये आना था यही से असुविधा हुई है
जिस गोदाम/कार्यालय/उपक्रम से ये खाद्यान्न आना था उनके स्तर से इन माहाओ के राशन न आने इस राशन को उपलब्ध कराने हेतु एवं सम्बन्धित गोदाम और जिलापूर्ति कार्यालय द्वारा कृत कार्यवाही क्या हुई एवं कार्यालयो को राशन मिलने की सूचना प्राप्त हुई अथवा नहीं
उपरोक्त सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर एवं कोविड-19 जैसी गम्भीर महामारी में उपरोक्त माहाओ का राशन न बटने की गम्भीरता एवं इस कारण वंचित लाभार्थीयो को हुई असुविधा को ध्यान में रखते हुए लोक महत्व में इन बिन्दुओं को सम्मलित कर व्यापक जनहित में विस्तृत सूक्ष्म गोपनीय जॉच कर दोषी पाये गये व्यक्तियो का पता लगाकर उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने एवं उपरोक्त माहाओं के राशन से वंचित लाभार्थीयो को उन माहाओं का राशन 15 दिवस के भीतर उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में अनुरोध किया है।