पंतनगर की चार बस्तियों को मलिन बस्ती में शामिल करने की मांग। पूर्व विधायक शुक्ला की अगुवाई में लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। पंतनगर की चार बस्तियों को मलिन बस्ती की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर सैकड़ों लोग कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मलिन बस्ती में शामिल करने की मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन भी किया।
सोमवार को किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की अगुवाई में बड़ी संख्या में लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने डीएम उदयराज सिंह को ज्ञापन सौंपकर पंतनगर के संजय कॉलोनी, मस्जिद कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, नगला, झा कॉलोनी को नगर पालिका क्षेत्र नगला-पंतनगर के मलिन बस्ती की सूची में सूचीबद्ध करने की मांग की। शुक्ला ने कहा कि मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेज कर एक सप्ताह में शहरी क्षेत्र में सूचीबद्ध होने से वंचित रह गई मलिन बस्तियों की सूची भेजने का निर्देश दिए हैं। कहा कि नगला नगर पालिका क्षेत्र में पांच बस्तियां 70 के दशक से बसी हुई हैं। कहा कि क्षेत्रीय विधायक को इसकी चिंता करनी चाहिए। वहीं लोगों ने कहा कि वे 1970 से बस्तियों में झोपड़ी, तीन शेड और कच्चे-पक्के मकान बनाकर स्थायी रूप से रह रहे हैं। अधिकतर लोग अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति के गरीब आवासहीन और भूमिहीन लोग हैं। कहा कि सभी काॅलोनियां मलिन बस्ती के रूप में सूचीबद्ध होंगी तो यहां का पुनरुद्धार, पुनर्वास व विकास होगा। वहां पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र बाल्मीकि, सचिन शुक्ला, दनुज यादव, राम यादव, मोनू गुप्ता, अंगद यादव, संदीप वर्मा, बबीता, सोनिया आदि थे।