उपायुक्त कुमाऊं ने खाघ विभाग के गोदाम का किया निरीक्षण दुकानदारों द्वारा समय पर अनाज का उठान न किए जाने की शिकायत पर पहुंचे उपायुक्त ऊधमसिंहनगर का चार्ज भी किया ग्रहण
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)।काशीपुर रोड स्थित खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के गोदाम का उपायुक्त हल्द्वानी संभाग व डीएसओ विपिन कुमार ने निरीक्षण किया। यहां पर परिसर में जलभराव के कारण उनको पैदल ही पानी के बीच से जाना पड़ा। गोदाम में गेहूं, चावल सहित बाजरे के स्टाक की जानकारी ली। मार्केटिंग इंस्पेक्टर हेमंत जोशी ने स्टाक की जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि शिकायत मिली थी कि सस्ता गल्ला दुकानों को यहां से अनाज का उठान समय पर नहीं दिया जा रहा है।
शुक्रवार को काशीपुर रोड स्थित खाद्य गोदाम का निरीक्षण करने पहुंचे खाद्य उपायुक्त विपिन कुमार को यहां पर गोदाम में 3200 क्विंटल
गेहूं, 2400 क्विंटल चावल, 112 क्विंटल बाजरा सहित 55856 क्विंटल नमक का स्टाक मिला। उपायुक्त खाद्य हल्द्वानी संभाग के पास वर्तमान में डीएसओ ऊधम सिंह नगर का अतिरिक्त चार्ज भी है। सस्ता गल्ला विक्रेताओं की तरफ से अनाज उठान में देरी के लिए विभागीय अधिकारियों की तरफ से लापरवाही किए जाने की शिकायत पर वह यहां निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। परिसर में जलभराव होने को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द सही इसके निस्तारण को लेकर वह प्रयास करेंगे। यहां तक पहुंचना किसी परेशानी से कम नहीं है। मार्केटिंग इंस्पेक्टर हेमंत जोशी को निर्देश दिए कि अनाज का उठान समय पर कराएं। इसमें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।